आपने यह बहुत बार सुना होगा कि देने वाला जब भी देता हैं छप्पर फाड़ के देता हैं। ऐसी कई घटनाएं हुई भी हैं जो इस बात को सिद्ध करती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसी ही अनोखी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ एक पत्थर ने रातोंरात शख्स को 25 करोड़ का मालिक बना दिया। इस शख्स की यह खोज सिर्फ उसकी ही नहीं बल्कि पूरे देश की भी सबसे बड़ी खोज है। हम बात कर रहे हैं तंजानिया के एक छोटे खदानकर्मी सैनीनियु लाइजर की जिन्हें दो बड़े कच्चे तंजानाइट पत्थर मिले हैं। इनका कुल वजन 15 किलो है। यह कीमती पत्थर पृथ्वी पर मिलने वाला एक दुर्लभ पत्थर है। इस खोज से उन्हें 34 लाख डॉलर यानी तकरीबन 25 करोड़ रुपये की रकम मिली है। देश के खनन मंत्रालय से इतनी मोटी रकम पाकर वो रातोंरात करोड़पति बन गए हैं।
तंजानाइट केवल उत्तरी तंजानिया में पाया जाता है और यह ज्वैलरी के लिए इस्तेमाल होने वाला एक मशहूर रत्न है। इसका इस्तेमाल अंगूठियों, ब्रेसलेट्स और नेकलेस में होता है। इससे अन्य तरह के आभूषण भी बनाए जाते हैं। यह धरती पर मिलने वाले दुर्लभ रत्नों में से है। एक स्थानीय जियोलॉजिस्ट का अनुमान है कि इसकी सप्लाई अगले 20 साल में पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।
हरे, लाल, बैंगनी और नीले जैसे विविध रंग इस कीमती पत्थर का मुख्य आकर्षण हैं। इसकी कीमत इसके दुर्लभ होने पर आधारित होती है। जितना रंग या स्पष्टता होगी उतनी ही इसकी कीमत ज्यादा होती है। लाइजर ने पिछले हफ्ते 9.2 किलो और 5.8 किलो वजन के इन पत्थरों को खनन करके निकाला था, लेकिन बुधवार को उन्होंने मान्यारा में हुए एक ट्रेडिंग कार्यक्रम में इन्हें बेच दिया।
इसके पहले खनन करके निकाला गया सबसे बड़ा तंजानाइट पत्थर 3.3 किलो का था। लाइजर की इस खोज के लिए राष्ट्रपति जॉन मैगुफुली ने उन्हें फोन करके बधाई भी दी है। राष्ट्रपति ने कहा, 'छोटे खननकर्ताओं का यही फायदा है और इससे यह भी पता चलता है कि तंजानिया अमीर है।' मैगुफुली खनन सेक्टर में देश के हितों की रक्षा करने और इस सेक्टर से सरकार की कमाई बढ़ाने के वादे के साथ ही 2015 में सत्ता में आए थे।
52 साल के लाइजर की चार पत्नियां हैं। लाइजर ने कहा कि जश्न मनाने के लिए वो अपने एक पशु को काटेंगे। उनकी मन्यारा के सिमांजिरो जिले में अपने समुदाय पर यह पैसा निवेश करने की योजना है। वो कहते हैं, 'मैं एक शॉपिंग मॉल और एक स्कूल बनाना चाहता हूं। मैं यह स्कूल अपने घर के पास बनाना चाहता हूं। यहां तमाम गरीब लोग हैं जो कि अपने बच्चों को स्कूल नहीं ले जा सकते हैं।'
वो कहते हैं, 'मैं पढ़ा-लिखा नहीं हूं, लेकिन मैं चीजों को पेशेवर तरीके से करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे पेशेवर तरीके से कारोबार को चलाएं।' लाइजर जैसे कुछ छोटे खननकर्ताओं ने सरकार से लाइसेंस हासिल किए हैं, लेकिन खासतौर पर बड़ी कंपनियों की माइंस के अवैध खनन जारी है।
2017 में राष्ट्रपति मैगुफुली ने मन्यारा में मेरेलानी माइनिंग साइट के करीब 24 किलोमीटर के घेरे में एक दीवार बनाने का आदेश सेना को दिया था। माना जाता है कि यह दुनिया में तंजानाइट का सबसे बड़ा स्रोत है। एक साल बाद सरकार ने माइनिंग सेक्टर से होने वाली अपनी कमाई में इजाफा दिखाया और इसकी वजह दीवार का बनना बताया था।
लाइजर कहते हैं कि उन्हें इतना पैसा हाथ आने के बावजूद कोई अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत नहीं है। वो कहते हैं, 'यहां पर्याप्त सुरक्षा है। कोई दिक्कत नहीं होगी। यहां तक कि मैं रात में टहलने भी निकल जाता हूं।' उन्होंने यह भी कहा कि मशहूर होने और पैसे आने के बावजूद वो अभी भी अपनी 2,000 गायों की देखभाल करने की योजना पर कायम रहेंगे।