VIDEO: बीच सड़क पर झाड़ू लगा रहा ट्रैफिक पुलिसकर्मी, ये है वजह

सोशल मीडिया पर तमिलनाडु का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी झाड़ू लेकर सड़क पर पड़े कंकड़-पत्थर और रोड़ी को हटा रहा है। सड़क पर पड़े कंकड़-पत्थर और रोड़ी से 2-व्हीलर्स के फिसलने का जोखिम बढ़ जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक हवलदार ने खुद ही सड़क पर सफाई करने का निर्णय किया है। है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस हवलदार के इस काम की जहां कुछ लोग सराहना कर रहे हैं, तो कई लोगों ने इसका विरोध किया है। आपको बता दे, इस वीडियो को अब तक 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा-ये बहुत गलत बात है। सही काम गलत इंसान कर रहा है। उसका काम लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करना है।

वहीं एक और यूजर ने ट्रैफिक पुलिस वालों की दिक्कतें भी गिना दी हैं। इनमें कड़कड़ाती धूप में काम करना और परेशानियों से जूझना है।