तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल के मासूम बच्चों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। एक वायरल वीडियो में वे थाई गाने ‘अनन ता पैड चाये’ पर गुनगुनाते और थिरकते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और यह इंटरनेट पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
बताया जा रहा है कि थेरकामूर स्थित मेलुर पंचायत यूनियन किंडरगार्टन और मिडिल स्कूल के एक शिक्षक ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया। खास बात यह है कि थाई गाने के शब्द तमिल भाषा से मिलते-जुलते हैं, जिससे यह वीडियो दक्षिण भारतीय दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।
वीडियो में बच्चों की मासूम मुस्कान, आत्मविश्वास और ऊर्जा ने लोगों का दिल जीत लिया है। खासतौर पर छोटी बच्ची शिवदर्शिनी की मासूम परफॉर्मेंस इतनी पसंद की जा रही है कि वह इस वायरल लहर की पहचान बन गई हैं। उसका एक अन्य वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह आत्मविश्वास से कहती है— “शिवदर्शिनी को खुद पर विश्वास है।”
लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को मिनियन किड्स कहकर प्यार दे रहे हैं। किसी ने लिखा— ये वाकई बहुत क्यूट हैं, तो किसी ने कहा— इन्होंने तो मेरे स्कूल के दिनों की याद दिला दी।
गौरतलब है कि ‘अनन ता पैड चाये’ को थाई कॉमेडियन और सिंगर नोई चेर्निम ने गाया था। यह पारंपरिक थाई मंत्र पर आधारित है और 2019 में इंडोनेशियाई कलाकार निकेन सालिंड्री के शो के बाद लोकप्रिय हुआ था। भारत में इसकी लोकप्रियता का कारण इसके तमिल जैसे लगने वाले बोल हैं।