ताइवान (Taiwan) में काइट फेस्टिवल (Kite Festival) के दौरान एक ऐसा हादसा हुआ जिसने वहां मौजूद लोगों के होश उड़ा दिए। 3 वर्षीय बच्ची पतंग की पूंछ में उलझ गई। जिससे वो पतंग के साथ हवा में उड़ गई। 100 फीट ऊपर जाने के बाद वो नीचे आ गई। जैसे ही पतंग नीचे आई तो वहां मौजूद लोगों ने उसको पतंग से उलझे पैर को निकाला।
इस पूरे हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बच्ची को हवा में देख वहां मौजूद लोग चीख पड़े। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि बच्ची को कैसे बचाया जाए। वो नारंगी रंग की बड़ी पतंग में उलझ गई थी। हवा में उड़ते हुए बच्ची भी असहाय महसूस कर रही थी। 30 सेकंड तक बच्ची हवा में रही। जैसे ही हवा के सहारे पतंग नीचे की तरफ आई तो लोगों ने उसको नीचे उतारा।
लोकल न्यूज चैनल के मुताबिक, बच्ची का नाम लिन बताया जा रहा है। उसको घटना में मामूली चोटें लगी हैं। इस घटना के बाद आयोजकों ने उत्तर-पश्चिमी ताइवान के हंशिनू शहर में त्यौहार को कट कर दिया। Hsinchu शहर के सरकारी अधिकारी ने मीडिया को बताया कि काफी तेजी से हवा चली। जिससे बच्ची के कमर के चारों तरफ पतंग की पूंछ लिपट गई थी।