भयंकर आंकड़ों के बावजूद राजस्थान के इस गांव में कोरोना का नामोनिशान तक नहीं, जानें कारण

राजस्थान में कोरोना की वजह से हालत बिगड़ते ही जा रहे है और आए दिन आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में लगता हैं कि राजस्थान का शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र होगा जहां कोरोना नहीं पहुंचा होगा। तो आपको बता दें की राजस्थान का एक ऐसा गांव हैं जो अभी कोरोना की नजरों से बचा हुआ हैं और वहां अभी तक संक्रमितों का कोई मामला सामने नहीं आया हैं। यह गांव कोरोना महामारी से पूरी तरह से सुरक्षित है। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के सीकर जिले में पड़ने वाले सुखपुरा गांव की। कोरोना के कारण राजस्थान में भी हालात काफी खराब हो गए हैं। लेकिन सुखपुरा गांव ना केवल राजस्थान में बल्कि पूरे देश में सुरक्षित रहने का मिसाल पेश कर रहा है।

राजस्थान के सुखपुरा गांव ने खुद को महामारी से बिल्कुल सुरक्षित रखा है, जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह है यहां के रहने वाले लोगों का अनुशासन और सावधानी। पिछले साल जब कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा था, तो गांव के लोगों ने सभी मुख्य रास्तों को बंद कर दिया था। इसके साथ ही बाहर से आने वाले लोगों की जांच भी शुरू कर दी थी।

एक ओर दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण को झेल रही है, तो दूसरी ओर अरावली की पहाड़ियों की तलहटी में बसे करीब 3000 की आबादी वाले सुखपुरा गांव में अब तक संक्रमण के एक भी केस सामने नहीं आए हैं। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान गांव के लोगों ने प्रशासन के साथ मिलकर सभी रास्तों को बंद कर दिया था और गांव के बाहर ही आइसोलेशन और क्वारंटाइन सेंटर बना दिया था। आइसोलेशन और क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों के लिए ग्रामीणों ने खाने-पीने का भी प्रबंध किया था। इसके साथ ही गांव में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया। इन्हीं सब वजहों से गांव के सभी लोग कोरोना को लेकर आज भी सुरक्षित हैं।