केक बेचने वाली लड़की को देखने के लिए लगती थी लड़कों की भीड़, पुलिस ने बदलवाए कपड़े

हर कोई अपनी कला से अपनी पहचान बनाता हैं। इस समय थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक की केक बेचने वाली एक लड़की सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि वह अपनी केक की वजह से सुर्ख़ियों में हैं, तो ऐसा नहीं हैं। लड़की अपने कपड़ों की वजह से सुर्ख़ियों में हैं और उसे देखने के लिए सड़क पद लड़कों की भीड़ जमा हो जाती थी। केक बेचने वाली इस लड़की के शहर में इतने दीवाने हैं कि पुलिस ने इसकी ड्रेस को लेकर खास फरमान सुनाया है। इसके चलते पुलिस को लड़की के कपडे बदलवाने पड़े।

Daily Star की रिपोर्ट के मुातबिक लड़की का नाम ऑलिव अरन्या अपैसो है और वो नर्सिंग की स्टूडेंट है। इसके अलावा वो केक बेचकर भी पैसे कमाती है। महज 23 साल की अरन्या के पीछे लड़कों को इतनी फौज होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। अरन्या ने केक बेचने का काम पहले ही शुरू किया था। हालांकि तब वे दिन में सिर्फ 30 केक ही बेच पाती थीं। फिर उन्होंने अपने काम के वक्त एक खास किस्म की ड्रेस पहननी शुरू कर दी। वे बेहद रिवीलिंग टॉप में अपनी दुकान पर केक बनाती थीं और उसे बेचते थीं। ऐसे में उनकी दुकान पर लड़कों की भीड़ बढ़ने लगी और उसकी सेल चार गुना बढ़ गई है। अब दिन भर में अरन्या की दुकान पर 100 से 120 केक आराम से बिक जाते हैं। यहां आने वाले लोग उसके साथ सेल्फी भी खिंचवाते हैं और फ्री में उसकी दुकान का प्रचार-प्रसार भी करते हैं।

खुद अरन्या अपनी सेल से काफी खुश है और उसे लोगों के साथ फोटो क्लिक कराने में कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि आस-पास के लोगों को उसका ये व्यवहार ठीक नहीं लगता है और उन्होंने अरन्या की शिकायत पुलिस स्टेशन में कर दी। पुलिस उनकी दुकान पर पहुंची और मामले की जांच की। उन्होंने मामले को लेकर अरन्या को चेतावनी दी कि वो दोबारा कभी ऐसा टॉप पहनकर केक नहीं बेचें। हालांकि लड़की के खिलाफ कोई चार्ज नहीं लगाया गया है।