स्पाइडर-मैन की तरह दिखने वाला गिरगिट सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों ने दिए मज़ेदार कमेंट

स्पाइडर-मैन सीरीज की एक नई फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है, जिसका नाम ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ है। कोरोना महामारी की वजह से यह फिल्म भले ही देर से रिलीज हुई, लेकिन रिलीज के साथ ही फिल्म ने धमाका मचा दिया। फिल्म भारत में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और माना जा रहा है कि यह जल्‍द ही 200 करोड़ कमाने वाली फिल्मों के क्‍लब में शामिल हो जाएगी। ये तो बात हो गई फिल्म की लेकिन क्या आपने कभी स्पाइडर-मैन की तरह दिखने वाला गिरगिट देखा है... हम उम्मीद से कह सकते है कि आपने नहीं देखा होगा। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक गिरगिट की तस्वीर वायरल हो रही है। जो हुबहू स्पाइडर-मैन की तरह दिखता है। फिल्मों में जैसे स्पाइडर मैन की ड्रेस लाल और नीले रंग की होती है ठीक उसी तरह इस गिरगिट का रंग भी लाल और नीला है। उसके मुंह से लेकर पेट तक, आधा शरीर लाल रंग का है, जबकि बाकी का आधा शरीर नीले रंग का दिख रहा है। यहां तक कि उसके आगे वाले दोनों पैर आधे लाल और आधे नीले रंग के हैं।

वैसे तो गिरगिट को रंग बदलने वाला जीव कहा जाता है, लेकिन ऐसे रंग वाला गिरगिट बहुत कम ही लोगों ने देखा होगा। आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस अनोखे गिरगिट की तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'असल जिंदगी में स्पाइडर मैन… क्या आप म्वांजा फ्लैट-हेडेड रॉक अगामा को जानते हैं, कभी-कभी यह स्पाइडर-मैन अगामा के रूप में जाना जाता है, रील लाइफ स्पाइडर मैन की तरह ही यह भी खड़ी दीवारों पर चढ़ता है'

इस वायरल तस्वीर को काफी लोग पसंद कर रहे हैं और साथ ही कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा 'जब एक छिपकली को स्पाइडर मैन से प्यार हो जाता है’ तो ऐसा ही होता है।' दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘Marvel वालों, तुम्हारा नया आइडिया यहां है’।