आर्टिस्ट ने बदल दी पुराने लाइट हाउस की रंगत, देखने के बाद तारीफ तो बनती है

आम सी दिखने वाली चिज को अगर आप किसी आर्टिस्ट के हाथों में सौप दे तो पक्का ऐसा ही कुछ बनकर निकलेगा। स्पेन के एक आर्टिस्ट ने मामूली से दिखने वाले एक लाइटहाउस को इतनी खूबसूरती से पेंट किया है कि अब वो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है।

स्पेन के आर्टिस्ट ओकूडा सैन मिगुएल ने उत्तरी स्पेन के कैंटाब्रिया क्षेत्र के एक लाइट हाउस को कई रंगों और डिजाइनों में पेंट कर दिया। ओकूडा ने फैरो डी एजो लाइट हाउस को रंगने के लिए 70 अलग अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल किया। ओकूडा ने उस इलाके की सुंदरता, वहां की सांस्कृतिक विविधता और कैंटाब्रिया के खुलेपन से प्रभावित हो कर उस लाइट हाउस को इतना खूबसूरत रूप दिया है।

ओकूडा ने 16 मीटर ऊंचे लाइट हाउस को पेंट करने का काम एक महीने में पूरा कर दिया। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को नाम दिया था 'असीमित कैंटाब्रिया'। ओकूडा ने इंटरव्यू में कहा- 'ये मेरे लिए एक अनूठा अनुभव रहा है क्योंकि एक तो ये मेरे लिए कलात्मक चुनौती की तरह था और दूसरा इस प्रोजेक्ट को मैंने अपने गृहक्षेत्र में अंजाम दिया है।'