इस कोरोना के कहर में कई कड़े कानून बनाने गए हैं जिसके अनुसार मुंह पर मास्क लगाना जरूरी हैं। इसके लिए बाजार में कई तरह के मास्क आने लगे हैं और इन्हें फैशन से भी जोड़ा जाने लगा हैं। लेकिन एक खौफनाक नजारा देखने को मिला इंग्लैंड में जहाँ एक शख्स ने मास्क की जगह सांप को ही अपने मुंह पर लपेट लिया। इससे जुड़ा एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। इंग्लैंड की सरकार ने कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है और अगर कोई बिना मास्क के पाया जाता है तो उसके खिलाफ जुर्माने और कार्रवाई का प्रावधान तय किया गया है।
इन सभी के बीच मैनचेस्ट में एक ऐसा शख्स नजर आया है, जो मास्क की जगह गले में सांप लपेटकर बस में यात्रा करता पाया गया है। जी हाँ, जब यह अजीबोगरीब घटना हुई तो मैनचेस्टर के लोगों ने इसे रिकॉर्ड किया और अब इस दौरान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आप देख सकते हैं इस वीडियो में बस की सीट पर एक शख्स बैठा है जिसने अपने गले में सांप को किसी मास्क की तरह लपेट रखा है। वैसे अब इस समय इस घटना के वीडियो को तेजी से वायरल किया जा रहा है।आप देखेंगे कि गले में लिपटा यह सांप किसी ब्रैंडेड क्लोदिंग के स्टोल जैसा नजर आ रहा है और पास बैठे लोगों को भी यह मालूम तक नहीं पड़ा कि उनके पास बैठा यह आदमी दरअसल मास्क नहीं बल्कि सांप लपेटे हुए है। वैसे वीडियो में नजर आ रहा है लोगों को इस बात का अंदाजा तब हुआ, जब वह सांप शख्स के गले से रेंगते हुए हाथों पर आ गया। खबरें यह भी है कि अब शख्स के खिलाफ मामला दायर किया जा चुका है और पुलिस इसकी जांच में लग चुकी है।