इंसान के साथ चैन की नींद ले रहा था सांप, वीडियो वायरल

अक्सर हमने देखा और सुना है कि सांप अपने बचाव में इंसानों पर हमला कर देता है लेकिन आज हम आपको महाराष्ट्र के अहमदनगर में होने वाली एक ऐसी घटना के बारें में बताने जा रहे है जिसकों जानने के बाद आपको आश्चर्य जरुर होगा। यहां एक अस्पताल के अंदर जमीन पर सो रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति के कुर्तें के अंदर एक सांप घुस गया। दिलचस्प बात ये है कि सांप जिस व्यक्ति के कपड़े के अंदर आराम फरमा रहा था, उस व्यक्ति को भी इस बात की भनक नहीं लगी। सांप का इंसान के साथ नींद लेने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है की एक बुजुर्ग अस्पताल के जमीन पर सो रहा है। उस बुजुर्ग व्यक्ति ने सफेद कुर्ता- धोती पहन रखा है। इस बीच उसके कुर्त के अंदर एक सांप भी सो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, उस बुजुर्ग व्यक्ति को इस बात की थोड़ी भी भनक नहीं थी कि सांप उसके कपड़े के अंदर नींद ले रहा है। अचानक सांप की इस हरकत पर अस्पताल कर्मियों की नजर पड़ गई। उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना वाइल्डलाइफ रेस्क्यू सोसाइटी अहमदनगर को दी और उनसे मदद की गुहार लगाई। रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना रात तीन बजकर तीस मिनट के करीब की है।

वाइल्डलाइफ रेस्क्यू सोसाइटी के अधिकारी ने तुरंत मौके पर पहुंच कर उस सांप को कुर्ते से निकाला और उसको ले जाकर जंगल में उचित स्थान पर छोड़ा।

रिपोर्ट के अनुसार, वाइल्डलाइफ रेस्क्यू सोसाइटी के अधिकारियों के मुताबिक, इस सांप को 'ग्रास स्नेक' कहते हैं। इस सांप की खास बात ये है कि ये जहरीला नहीं होता है और इसके काटने से किसी को कोई भी हानि नहीं होती है।

रेस्क्यू सोसाइटी के अधिकारियों की माने तो, बुजुर्ग एक तरफ करवट लेकर सो रहा था इसलिए सांप को कोई दिक्कत नहीं हुई और वो आराम से सो रहा था।