मुस्कुराना अच्छी बात हैं जो कि आपकी सेहत, मन को स्वस्थ रखने के साथ ही वतावरण को खुशनुमा बनाए रखता हैं। यह मुस्कान तभी अच्छी लगती हैं जब कोई मन से मुस्कुराए। लेकिन जब कोई आपको जबरदस्ती मुस्कुराने के लिए कहे तो यह किसी सजा से कम नहीं हैं। इसका एक अनोखा नजारा देखने को मिल रहा हैं फिलीपींस में जहां एक मेयर ने स्माइल पॉलिसी निकालते हुए सरकारी कर्मचारियों को जबरदस्ती मु्स्कुराते रहने का आदेश दिया हैं। अगर कर्मचारी ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी सैलेरी में कटौती की जाएगी। सुनने में ये नियम ज़रा अजीब ज़रूर है लेकिन इस वक्त ये दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहा है। इस तरह के नियम के ज़रिये मेयर चाहते हैं कि लोगों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए और जब वे अपने काम के लिए आएं तो उन्हें खुशहाल माहौल मिल सके।
गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक मेयर एरिस्टोटल अगूरी स्थानीय सरकार के स्तर पर सेवाओं में सुधार करना चाहते हैं। उन्होंने इस महीने लूजॉन द्वीप के क्यूजॉन प्रांत के मूलाने टाउन में कार्यभार संभाला है और इसके बाद ही वे “स्माइल पॉलिसी” लेकर आए हैं। इस पॉलिसी को सभी सरकारी कर्मचारियों को अपनाने का आदेश दिया गया है। उन्होंने इसके पीछे का मकसद बताते हुए कहा है- ” लोगों को सेवाएं देते हुए शांतिपूर्ण और सहज माहौल होना चाहिए।” ऐसा नहीं है कि ये आदेश उन्होंने यूं ही दिया है, उन्हें स्थानीय स्तर पर अच्छा व्यवहार न होने की शिकायतें मिली थीं।फिलहाल मेयर बन चुके एरिस्टोटल अगूरी इससे पहले एक ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट भी रह चुके हैं। ऐसे में वे चाहते हैं कि सरकारी कर्मचारियों के रवैये में बदलाव आना चाहिए। पूर्व राष्ट्रपति रॉड्रिगो डुतेर्ते के प्रशासन में पूर्व न्याय सचिव रह चुके एक अधिकारी के बेटे अगुरे को ब्यूरोक्रेसी के बारे में काफी कुछ पता है और वे ऐसी नगरपालिका बनाना चाहते हैं, जहां आसानी से काम हो सके। स्माइल पॉलिसी के तहत उन्होंने कर्मचारियों को साफ कहा है कि अगर वे इस आदेश को मानने में आनाकानी करेंगे तो उनकी 6 महीने की सैलरी काट ली जाएगी या फिर वे काम से निलंबित भी किए जा सकते हैं।