स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सबसे छोटी थ्रीडी प्रतिकृति, लंबाई 13 मिमी

वडोदरा के निकट केवडिया में सरदार सरोवर डैम के पास सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) के बारे में तो हम सभी जानते है। इस प्रतिमा की उचाई 182 मीटर है। लेकिन सूरत में 8 दोस्तों ने मिलकर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सबसे छोटी 13 मिमी की 0.8 ग्राम की थ्रीडी प्रिंटेड प्रतिकृति तैयार की है। यह प्रतिकृति एसटीपीएल थ्रीडी कंपनी ने बनाई है। ऐसा करने के पीछे कंपनी का मकसद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सबसे अधिक गुणवत्तापूर्ण और बारीक खूबियों वाला मिनिएचर वर्जन तैयार करना है। एसटीपीएल थ्रीडी यह सूरत स्थित थ्रीडी प्रिंटिंग कंपनी है, जिसे आर्ट, इंजीनियरिंग, मेडिकल, डिजाइन और मार्केटिंग प्राप्स मैन्यूफैक्चर करने में विशेषज्ञता हासिल है।

यह कंपनी विविध क्षेत्रों में बेहतर एक्सपीरियंस के साथ कॉस्ट इफेक्टिव थ्रीडी प्रिंटिंग सॉल्यूशन मुहैया कराती है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सबसे छोटी थ्रीडी रेप्लिका बनाने के लिए सबसे पहले स्टैच्यू के डिजिटल फोटोग्राफ को थ्रीडी स्कल्पिंग सॉफ्टवेयर में लेकर थ्रीडी मॉडल तैयार किया गया।