कारगिल दिवस पर 53 सेकेंड के इस वीडियो में सैंड आर्ट के ज़रिए दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि, देखें Video

आज 26 जुलाई को देशभर में कारगिल दिवस के मौके पर जवानों की कुर्बानी को याद किया गया। यही वह दिन हैं जो भारत की पाकिस्तान पर जीत का दिन बना। 3 मई को शुरू हुई कारगिल की लड़ाई का अंत हुआ। 3 महीने चले युद्ध के बाद ऑपरेशन विजय सफल हुआ और 26 जुलाई को विजय के प्रतीक के रुप में करगिल में तिरंगा लहराया गया। सैकड़ों जवानों ने इस युद्ध में अपनी जान गंवाई। इस दिन सभी ने शहीदों को अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी। ऐसे में सोशल मीडिया पर 53 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें सैंड आर्ट के ज़रिए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई हैं। इस वीडियो ने हज़ारों जवानों की कुर्बानी को याद दिलाया है।

ओडिशा के मशहूर सैंड आर्टिस्ट पद्म श्री सुदर्शन पटनायक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अलग अंदाज़ में कारगिल दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वीर जवानों की कुर्बानी को अपनी कला के ज़रिए नमन करता 53 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया जिसे देखकर लोग भावुक हो उठे। न जाने कितने ही घरों के चिराग बुझने की याद दिलाते वाले इस दिन तो हिन्दुस्तान करगिल दिवस और विजय दिवस के रूप में मनाता है।

सुदर्शन पटनायक हर खास मौके पर अपनी सैंड आर्ट के ज़रिए ज़बरदस्त कला का प्रदर्शन करते है और अपने ही अंदाज़ में ट्रीब्यूट देते हैं। कारगिल दिवस पर भी उन्होंने जो श्रद्धांजलि अर्पित की उसने सभी की आंखें नम होने पर मजबूर कर दिया। कैमरे के सामने रेत के ज़रिए पहाड़ पर विजय दिवस के उस पल को उकेरा गया जिस वक्त विजय परचम लहराया था जवानों ने, इसी के साथ दिवंगत लता मंगेशकर जी की आवाज़ में ज़रा याद करो कुर्बानी गीत ने माहौल को और गमगीन कर दिया। फिर से वो क्षण याद आंखों के आगे तैर गए जब हर सुबह जवानों की कुर्बानी का समाचार देखने-सुनने को मिलता था।