चाय की दुकान पर पहुंच गया विशाल हिरण, IFS अधिकारी ने वीडियो शेयर कर कहा- जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में जाना ठीक नहीं

इन दिनों सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक विशाल हिरण का वीडियो इन दिनों काफी देखा जा रहा है। इस वीडियो में एक विशाल हिरण चाय की दुकान के सामने खड़ा हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सम्राट गौड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 17 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीब एक हजार लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सम्राट ने लिखा, 'अगर सांबर लोकल होटल में जाएगा तो वहां के लोग उसे क्या खाने को देंगे? गंभीरता से कहूं तो जंगली जानवरों का इंसान के रिहायशी इलाकों में जाना ठीक नहीं है।'

क्या है वीडियो में?

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक विशाल सांबर एक चाय की छोटी सी दुकान के सामने खड़ा दिख रहा है। सांबर एक प्रकार के हिरण होते हैं जिनका कद काफी ऊंचा होता है। इस सांबर का कद भी काफी ऊंचा है और उसकी सींघ भी बड़ी है। आसपास खड़े लोग उसे हैरानी से देख रहे हैं और एक बुजुर्ग व्यक्ति उसे वहां से भगाता हुआ दिख रहा है। दुकान के बोर्ड पर जो भाषा लिखी है वो कोई दक्षिण भारतीय भाषा ही लग रही है जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीडियो दक्षिण भारतीय राज्यों में से कहीं का है।

इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक ने कहा कि ये वीडियो ये भी दिखाता है कि जंगली जानवर कितनी आसानी से इस धरती के सबसे चालाक जीवों पर विश्वास कर लेते हैं।

एक शख्स ने कहा कि जानवरों का रिहायशी इलाकों में आना अच्छा संकेत है क्योंकि ये दर्शाता है कि वो खुद को विकसित कर रहे हैं और कई इंसान जानवरों के प्रति संवेदनशील होते हैं।