अपने लंबे बालों का इस्तेमाल कर लाखों की कमाई कर रही हैं लड़की, जानें क्या हैं माजरा

लड़कियों की चाहत होती हैं कि उनके बाल लंबे, मजबूत और खूबसूरत हो जिन्हें पाने के लिए कई प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खें बालों पर आजमाती रहती हैं। लंबे बालों का इस्तेमाल अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए किया जाता हैं। लेकिन, एक लड़की हैं जिसने अपने लंबे बालों को कमाई का जरिया बनाया हैं और वह इनसे लाखों रूपये कमाती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि बालों से लोग कैसे कमाई कर सकते हैं। मामला अमेरिका का हैं जहां टस्कन की रहने वाली 29 साल की रोजीना मकापैगल अपने बालों का वीडियो बनाती है और उसे अपलोड कर अच्छा-खासा पैसा कमा रही है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा।

लड़की प्रोजेक्ट असिस्टेंट के तौर पर काम करती हैं। लेकिन उनके घने लंबे बाल उनकी एक्स्ट्रा इनकम का सोर्स हैं। दरअसल, रोजीना 'ओनलीफैन्स' जो कि एक अडल्ट साइट है, वहां पर अपने लंबे बालों के वीडियोज और फोटोज शेयर करती हैं, जिसके बदले में उन्हें हर महीने 420 पाउंड (करीब 40 हजार रुपये) की कमाई होती है। लोग रोजीना के बालों के इस कदर दीवाने हैं कि उसे देखने के लिए हजारों लुटा देते हैं।

आपको जानकर हैरत होगी कि लोग उन्हें बालों का जूड़ा बनाते हुए, उसे ट्रिम करते हुए वीडियो डालने की रिक्वेस्ट करते हैं। यही नहीं, कुछ लोगों को तो उन्हें बालों को शैम्पू करते हुए भी देखना पसंद है। सुनकर थोड़ा आश्चर्य होगा, लेकिन यही सच्चाई है। रोजीना एक वीडियो के लिए 15 सौ से 5 हजार रुपये चार्ज करती हैं। इसके अलावा वे अपने फैन्स के लिए 3 से 15 मिट तक के वीडियोज बनाकर डालती हैं। रोजीना के मुताबिक, उन्होंने टीनएज से ही अपने बालों को नहीं कटवाया है।