साड़ी पहनने का बेहद शौक़ीन है यह लड़का, पिछले 12 सालों से औरत बनकर घूम रहा है...

पुरुष और महिलाओं को समाज के दो पहियों के रूप में जाना जाता हैं, जिनके सुचारू रूप से आगे बढ़ने से ही समाज बढ़ता हैं। प्रकृति ने किसी को पुरुष बनाया तो किसी को महिला। लेकिन जब प्रकृति की इस देन के साथ खिलवाड़ होने लगता हैं तो इसका परिणाम भी विचित्र रूप में सामने आता हैं। और ऐसा ही कुछ हैं महिलाओं और पुरुषों के परिधान के साथ। जब महिला और पुरुष अपने परिधान को एक-दूसरे से बदलते हैं तो यह अपनी विचित्रता पेश करता हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक अनोखे पुरुष के बारे में बताने जा रहे हैं जो सालों से सिर्फ साड़ी ही पहनता है और अपनी विचित्रता को प्रकट करता हैं। लेकिन यह आदमी ऐसा क्यों करता हैं जानकर आप चौंक जाएंगे।

ये हैं दिल्ली में रहने वाले हिमांशु वर्मा। सारी दिल्ली इन्हें साड़ी-मैन नाम से जानती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि 12 साल से लोग हिमांशु को साड़ी में ही देख रहे हैं। हिमांशु को साड़ी पहनने का बेहद शौक है।

हिमांशु के अनुसार " साड़ी हमारी संस्कृति का हिस्सा है और इसे पुरुष भी पहन सकते हैं"।

यही नही साड़ी पहनने के पीछे हिमांशु का मकसद दुनिया भर में भारतीय परिधान की खूबसूरती को पहुंचाना है। हर साल हिमांशु लोगों के जागरुक करने के लिए साड़ी फेस्टिवल का भी आयोजन करते हैं। साड़ी पहनने वाले हिमांशु लोगों कि इस मानसिकता को बदलना चाहते हैं कि साड़िया सिर्फ महिलाओं के लिए ही होती है।