47 साल पुराना नाइकी का जूता 3 करोड़ रुपए में हुआ नीलाम

नाइकी (Nike) कंपनी के सबसे दुर्लभ जूतों का सेट 3 करोड़ रुपए में नीलाम हुआ। यह नीलामी न्यूयॉर्क के सोदबी ऑक्शन हाउस में मंगलवार को हुई। इन जूतों को 47 साल पहले 1972 में नाइकी के को-फाउंडर और ट्रैक कोच बिल बोवर्नमन ने ओलिम्पिक ट्रायल के लिए डिजाइन किया था। इन जूतों को 'मून शूज' नाम दिया गया था। यह अब तक किसी भी पुराने जूतों के सेट के लिए लगाई गई सबसे बड़ी बोली है।

इससे पहले 2017 में माइकल जॉर्डन के 35 साल पुराने जूते 1.3 करोड़ रुपए में नीलाम हुए थे। इन जूतों की सार्वजनिक नीलामी कैलिफोर्निया में हुई थी। जॉर्डन ने इन जूतों को 1984 ओलिम्पिक के बॉस्केटबॉल फाइनल में पहले थे।

सोदबी के मुताबिक, इन जूतों के लिए यह ऐतिहासिक बोली कनाडा के निवेशक माइल्स नडाल ने लगाई है। इसके अलावा उन्होंने 99 और दुर्लभ जूतों नीलामी में खरीदा। नडाल ने कुल 100 जोड़ी जूतों के लिए 5।86 करोड़ रुपए की बोली लगाई।