राजस्थान: राजसमंद में कांकरोली गणगौर महोत्सव में घोड़ी के साथ टॉर्चर, पूंछ पर लटक युवक दिखाता रहा करतब

राजस्थान के राजसमंद में कांकरोली गणगौर महोत्सव में पशु क्रूरता का चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां हरी गणगौर की शोभायात्रा निकल रही थी हाथी घोड़े ऊंट का लवाजमा था। इस दौरान कलाकार कई तरह के करतब दिखा रहे थे। इसी लवाजमे में एक सफेद घोड़ी का डांस लोगों का ध्यान अपनी और खेंच रहा था लेकिन इसके बाद एक शख्स घोड़ी की पूंछ पकड़ कर सड़क पर बैठ गया। वह घिसटते हुए करतब दिखाता रहा लेकिन घोड़ी की पूंछ नहीं छोड़ी। इस दौरान दर्शक करतब पर मनोरंजन करते रहे। पुलिस वाले भी तमाशबीन बनकर करतब का मजा लेते रहे। घोड़ी काफी देर तक 60 किलो के उस युवक का टॉर्चर झेलती रही। सवारी में शामिल घोड़े के साथ पशु क्रुरता पुलिस और प्रशासनिक कर्मियों के सामने हुई, उन्होंने इसे रोकने या टोकने तक की हिम्मत तक नहीं दिखाई। राजसमंद नगर परिषद की ओर से गणगौर महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

हरी गणगौर की सवारी श्रीद्वारिकाधीशजी मंदिर से रवाना होकर सब्जी मंडी में पहुंची, इस दौरान एक युवक घोड़ी की पूंछ से लटक कर करतब दिखाने लगा। युवक घोड़ी की पूंछ पकड़ सड़क पर बैठ गया, वहीं एक अन्य युवक घोड़ी को नचाने लगा। घोड़ी की पूंछ कसकर पकड़े होने के कारण घोड़ी नाच भी नहीं पा रहा था, लेकिन युवक लोगों को करतब दिखाने के चक्कर में उसके साथ क्रूरता कर रहा था। सवारी देख रही भीड़ इस सीन को देखने में व्यस्त थी। सवारी में मौजूद पुलिस के 3 जवान और नगर परिषद के कर्मी भी इसे देख रहे थे, लेकिन किसी ने रोकने का प्रयास तक नहीं किया।