वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कुब्बन पार्क में घोड़ा और घोड़ी की पारंपरिक तरीके से शादी कराई गई। इस दौरान घोड़े को धोती और शर्ट दिया गया। वहीं, घोड़ी को साड़ी के साथ मंगलसूत्र दिया गया। घोड़े का नाम राजा और घोड़ी का नाम रानी है।
शादी के लिए केंद्र सरकार एक लाख रुपए और राज्य सरकार से 50,000 रुपए नवविवाहित जोड़े के लिए देने का भी आग्रह किया था। ताकि, शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को मिठाइयां और खाना खिलाया जा सके। हालांकि, मांग पूरी नहीं हुई, लेकिन शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर इनकी फोटो वायरल होने पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए। किसी ने कहा- वे बिना शादी के खुश थे। एक अन्य यूजर बोला 'हैप्पी मैरिड लाइफ'।