कई बार हमारे सामने ऐसे हादसे आते हैं जिनकी सच्चाई कुछ और ही होती हैं। ऐसा ही एक मामला तुर्की से सामने आ रहा हैं जिसमें एक व्यक्ति पर आरोप लग रहे हैं कि पति ने अपनी गर्भवती पत्नी के साथ पहले सेल्फी ली और फिर उसे 1000 फीट की ऊंचाई से धक्का दे दिया। आयसल कपल बटरफ्लाई वैली के समीप 1000 फीट लंबी चट्टान के पास उपस्थित थे जब यह घटना घटी। सात माह की गर्भवती ये महिला और उसके अजन्मे बच्चे की मृत्यु हो चुकी है। 40 वर्ष के हकान आयसल एवं 32 वर्ष की सेमरा आयसल तुर्की के शहर मुगला में छुट्टियां मनाने गए थे।
इस केस में महिला के भाई का कहना था कि जब हम फोरेंसिक मेडिसिन इंस्टीट्यूट सेमरा की बॉडी लेने गए थे तो उसका पति गाड़ी में बैठा हुआ था। हमारा पूरा परिवार इस घटना के पश्चात् सदमे में था किन्तु हकान के चेहरे पर शिकन तक नहीं थी। वहीँ इस केस में अभियोक्ता ने दावा किया है कि इस व्यक्ति ने अपनी वाईफ की हत्या को प्लान किया है। उसने पहले अपनी वाईफ की ओर से एक निजी एक्सिडेंट इंश्योरेंस बनवा लिया था जो तकरीबन 40 हजार पाउंड का था तथा उसने इस घटना के पश्चात् 40 हजार पाउंड के भुगतान को क्लेम भी किया था किन्तु इस क्लेम को ठुकरा दिया गया जब ये सामने आया कि इस मामले को लेकर इन्वेस्टिगेशन चल रही है।अभियोजन पक्ष ने ये भी दावा किया कि ये जोड़ी इस ऊंची पहाड़ी पर तीन घंटों तक केवल इसलिए बैठा रहा था क्योंकि हकान ये सुनिश्चित करना चाहता था कि उनके समीप कोई ना हो और जैसे ही उसे ये फील हुआ कि उनके समीप कोई नहीं है, उसने अपनी वाईफ को धक्का देकर मार गिराया।