पान के शौकीन लोगों के लिए इस शहर में लगा एटीएम, 5 रुपये से 1,000 तक कीमत

कई लोग पान के शौकीन होते हैं जिन्हें खाना खाने के बाद पान खाना पसंद होता हैं। लेकिन अब जरा सोचिए कि आपको कभी देर रात पान खाने की चाहत हो तो क्या करेंगे क्योंकि दुकानें तो एक समय के बाद बंद हो जाती हैं। ऐसे में अब आपकी चाहत पूरा करेगा पान का एटीएम जो आपको कभी भी पान दे सकेगा। यह इंतजाम पुणे में किया गया हैं जहां पान की ऑटोमेटिक मशीन यानी एटीम लगा दी गई है। पान की इस ऑटोमेटिक मशीन को पिछले हफ्ते ही लगाया गया है। इस मशीन से ग्राहक चॉकलेट, मैंगो, आइरिश क्रीम, मघई, ड्राई फ्रूट, मसाला आदि तमाम तरह के फ्लेवर वाले पान निकाला जा सकता है।

दरअसल, पान के शौकीनों के लिए इस मशीन की व्यवस्था कराने वाले दुकान का नाम भी शौकीन है। दुकान मालिक का दावा है कि ये मशीन ‘भारत की पहली ऑटोमेटिक पान डिस्पेंसर’ है। इस मशीन से मनपसंद पान निकालने के लिए आपको मशीन पर लगे बारकोड को स्कैन करना होगा। इंटरफेस से आपके फोन पर उपलब्ध पानों की लिस्ट आ जाएगी। इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद एक छोटे बॉक्स में साफ-सुथरे ढंग से पैक किया हुआ पान बाहर आ जाएगा।

पान की ऑटोमेटिक मशीन लगाने के पीछे 51 वर्षीय शरद मोरे का दिमाग है। शरद मोरे शौकीन दुकान के मालिक हैं। इनकी दुकान पर सबसे सस्ता पान 5 रुपये का और सबसे महंगा पान 1,000 रुपये का है। शरद को पान का एटीएम लगाने का विचार करीब 1 दशक पहले ही आया था। ऐसे में रिसर्च पर उन्होंने करीब 3 से 4 लाख रुपये खर्च किए, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

कोरोना महामारी के दौरान एक बार फिर उन्होंने पान की मशीन लगाने के लिए काम करना शुरू किया। नतीजा आटोमेटिक पान डिस्पेंसर के तौर पर सामने है। शरद मोरे का ये दावा है कि उन्होंने पान के इस एटीएम का पेटेंट और कॉपीराइट हासिल किया है और वो अब इस मशीन को शॉपिंग मॉल्स, बड़े रेस्त्रां जैसी जगहों पर लगाने का विचार कर रहे हैं। बता दें कि लगातार कोरोना के बढ़ रहे मामलों के कारण पुणे में रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। ऐसे में रात में पान की ऑटोमेटिक मशीन को ढक दिया जाता है। हालात सामान्य हो जाने पर इस मशीन से 24X7 पान मिलेगा।