किसी भी रिलेशनशिप के लिए सेक्स अर्थात शारीरिक संबंध बनाना बहुत मायने रखता हैं जिसका सुख पुरुष हो या महिला दोनों ही लेना पसंद करते हैं। इस दौरान कपल परिवार नियोजन के लिए कई तरह के प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करते हैं। इन्हीं तरीकों में से एक हैं नसबंदी ताकि आप बिना प्रेगनेंसी की चिंता के सेक्स का आनंद ले सकें। लेकिन कई बार नसबंदी के बावजूद महिला प्रेगनेंट हो जाती है जिसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। कपल टिकटॉक पर @kennedyandme यूजरनेम से अपने वीडियो शेयर करता है। इसी के जरिए उन्होंने अपनी बात सभी के सामने रखी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक शादीशुदा दंपति अंबर और कैनेडी के साथ हुआ और नसबंदी के 23 दिन बाद ही महिला प्रेग्नेंट हो गई। इस घटना का हैरान कर देने वाला वीडियो कपल ने टिकटॉक पर शेयर किया, जहां उन्हें चार लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इस वीडियो में अंबर ने बताया कि उनके पति ने बीते 29 अगस्त को उनके पति ने अपनी नसबंदी करवाई थी और इसके साथ ही 21 सितंबर को जब पत्नी ने अपना टेस्ट करवाया तो वह प्रेग्नेंट निकली।अब आपके मन में सवाल तो जरुर उठ रहा होगा कि यह सब कैसे हो गया। ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस के अनुसार नसबंदी की पूरी प्रकिया में कम से कम तीन महीने का समय लगता है।इसके बाद सीमेन का सैंपल लिया जाता है और इसके बाद सैंपल में स्पर्म है या नहीं, इस बात की जांच की जाती है। इसी टेस्ट के जरिए साबित होता है कि नसबंदी कामयाब हुई की नहीं।