13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है, जो 26 फरवरी तक चलेगा। इस पावन अवसर पर देशभर से लाखों श्रद्धालु और साधु-संत गंगा में स्नान, ध्यान, और पूजा-पाठ के लिए यहां पहुंचे हैं। महाकुंभ का यह आयोजन हमेशा से ही अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक भव्यता के लिए जाना जाता है। इसी दौरान नागा साधुओं की उपस्थिति महाकुंभ के माहौल को और भी खास बनाती है।
हालांकि, इस बार महाकुंभ से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक नागा साधु ने एक रिपोर्टर को चिमटे से पीट दिया। यह घटना तब घटी जब रिपोर्टर ने बाबा से ऐसा सवाल पूछ लिया, जिससे बाबा नाराज हो गए और उन्होंने गुस्से में चिमटा उठा लिया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रिपोर्टर नागा साधु से बातचीत करने उनके पंडाल में पहुंचता है। शुरुआत में वह बाबा से सामान्य सवाल पूछता है, जैसे कि उन्होंने कितने महाकुंभ में भाग लिया है और वह कब से संन्यासी हैं। बाबा जवाब देते हैं कि वह अब तक चार महाकुंभ में भाग ले चुके हैं और बचपन से ही संन्यासी जीवन जी रहे हैं। इसके बाद रिपोर्टर ने उनसे पूछा, “आप लोग कौन-सा भजन करते हैं?” इस सवाल ने बाबा को भड़का दिया। नागा साधु ने तुरंत चिमटा उठाकर रिपोर्टर को मारना शुरू कर दिया और उसे पंडाल से बाहर निकाल दिया।
बाबा का गुस्सा और वायरल क्लिपवीडियो में बाबा को कहते सुना जा सकता है: “चल उठ, फालतू बातें करता है। गलत बोलूंगा नहीं, गलत सुनूंगा नहीं।” बाबा का गुस्सा और रिपोर्टर पर चिमटे से प्रहार करना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। इस घटना के बाद नागा साधु को 'एक हाथ उठाए बाबा' के नाम से भी जाना जाने लगा। करीब 90 सेकंड की इस वीडियो क्लिप ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियोयह वीडियो Instagram पर @janta_darbaar123 नाम के अकाउंट द्वारा पोस्ट किया गया था। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 91 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और इसे ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। वहीं, कमेंट सेक्शन में 4 हजार से अधिक प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं।
लोग इस घटना को लेकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बाबा से सवाल पूछने से पहले सोच-समझ लिया करो!” दूसरे ने कहा, “रिपोर्टर ने तो खुद अपने लिए मुसीबत बुला ली।” वहीं कुछ ने बाबा के गुस्से पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे व्यवहार से साधु-संतों की छवि प्रभावित हो सकती है।