बाहर टहलने के लिए महिला ने अपने पति को ही पहना दिया कुत्ते का पट्टा, मामला कर देगा हैरान

इस कोरोना काल में कई हैरान करने वाली खबरें सामने आती रही हैं। एक ऐसी ही अनोखी खबर अब सामने आ रही हैं कनाडा के क्यूबेक राज्य से जहां कोरोना के चलते अभी कई पाबंदियां हैं और रात के समय सिर्फ कुत्तों को टहलाने के लिए ही बाहर जाया जा सकता हैं। ऐसे में एक महिला ने कोरोना वायरस की पाबंदियों से बचने के लिए पति को गले में कुत्ते का पट्टा डालकर टहलाने ले गई। लेकिन इस महिला की हरकत पुलिस की नजरों ने नहीं बच सकी और महिला के साथ उसके पति पर भारी भरकम जुर्माना लगाया। सोशल मीडिया पर महिला के इस अजीबोगरीब प्रयोग का खूब मजाक उड़ रहा है।

दरअसल, हुआ ये कि शनिवार की रात एक महिला अपने पति तो टहलाने क्यूबेक की सड़कों पर ले गई। लेकिन वहां कोरोना संक्रमण को देखते हुए रात के आठ बजे से करीब पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है, वहीं कुछ चीजों को छूट दी गई है, इसमें कुत्ता टहलाना शामिल है। महिला जब अपने पति को गले में कुत्ते की रस्सी डालकर टहलाने ले जा रही थी तो पुलिस उसे पकड़ा और सवाल किया तो उसने अपने पति की तरफ इशारा किया और कहा कि वह कुत्ते को घुमाने ले जा रही है।

लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उस पर और उसके पति पर करीब 87-87 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। पुलिस ने कहा कि जोड़े ने पुलिस से सहयोग नहीं किया जिस कारण उन पर जुर्माना लगाया गया। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में सरकारों ने कुछ पाबंदियां लगा रखी हैं जिससे लोगों को कोरोना से बचाया जा सके, लेकिन लोग अपनी अजीब हरकतों से बाज नहीं आते। ऐसे में पुलिस उनको अच्छे से सबक सिखाती है।