पोकर खेलकर दुनिया के सबसे बड़े जुआरी ने कमाए अरबों रुपये, बंदूकों और लग्जरी गाड़ियों का शौक

आप सभी ने ऑनलाइन पोकर गेम ट्राई किया होगा जिसे भारतीय भाषा में के तो जुआ जो कि भारत में अवैध है। जी हाँ, भारत में जुआ और कैसिनो अवैध हैं लेकिन कई ऐसे देश हैं जहाँ इसे धड़ल्ले से खेला जाता हैं। रोज समें किसी की क्सिमत बनती हैं तो किसी की बिगडती हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे दुनिया का सबसे बड़ा जुआरी माना जाता हैं और वह इससे अरबों रूपये कमा चुका हैं। हम बात कर रहे हैं पोकर किंग कहे जाने वाले डैन बिल्जेरियन की जिसने हॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में भी काम किया हैं।

उनके जीवन में पहले से ही पैसों की कोई कमी नहीं थी, क्योंकि उनके पिता एक अमीर कारोबारी हैं। हालांकि उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में उनपर किसी ने खास ध्यान नहीं दिया था, इसलिए उनका जो मन करता था, वो वही करते थे। एक बार तो डैन अपने स्कूल में बंदूक के साथ पकड़े भी गए थे, जिसके बाद उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था। वो बंदूक उनके पिता की थी। डैन उसे स्कूल में सभी को दिखाने के लिए ले गए थे।

डैन अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी दुनियाभर में जाने जाते हैं। उनके पास लास वेगास में करीब 32 करोड़ रुपये का एक घर है, जहां अक्सर पार्टी करते रहते हैं। इसके अलावा भी उनके पास कई घर हैं। उन्हें महंगी-महंगी चीजों का बहुत शौक है। पिछले साल ही उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वो एक घड़ी पहने हुए थे। उस घड़ी की कीमत करीब 1.36 करोड़ रुपये बताई गई थी।

डैन बंदूकों और लग्जरी गाड़ियों के भी बहुत शौकीन हैं। उनके पास एक से एक महंगी और शानदार बंदूकें हैं। रईस और चर्चित हस्ती होने के चलते उनके पास खूबसूरत लड़कियों की हमेशा लाइन लगी रहती है। सोशल मीडिया पर उनकी ऐसी बहुत सारी तस्वीरें हैं, जिसमें वो लड़कियों से घिरे हुए हैं। इस वजह से उन्हें 'प्लेब्वॉय' भी कहा जाता है।

डैन लगभग 150 मिलियन डॉलर यानी करीब 10 अरब 69 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं, जिसमें से अधिकतर उन्होंने पोकर खेलकर कमाया है। उन्हें 'पोकर किंग' क्यों कहा जाता है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि साल 2013 में उन्होंने महज एक रात में पोकर खेलकर लगभग 11 मिलियन डॉलर यानी करीब 83 करोड़ रुपये कमाए थे।

अमेरिका के रहने वाले 39 वर्षीय डैन बिल्जेरियन को नशे की बहुत बुरी लत है। इसका खुलासा तब हुआ था, जब 30 की उम्र से पहले ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। उन्होंने इतने ड्रग्स ले लिए थे कि महज 12 घंटे के अंदर ही उन्हें दो-तीन बार दिल का दौरा पड़ा था। तब बड़ी मुश्किल से उनकी जान बच पाई थी।