यहां वैक्सीन लगावाने पर मिल रहे 10 लाख रुपए, जानें आखिर कैसे

कोरोना महामारी के बीच दुनिया भर में वैक्सीनेशन अभियान को गति दी जा रही हैं ताकि संक्रमण पर लगाम लगाई जा सकें। इसके लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा हैं ताकि वे आगे आए और खुद इस अभियान को सफल बनाने में मदद करें। भारत में सेलेब्स जनता को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं और वहीँ कई जगहों पर आकर्षक ऑफर देकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा हैं।

इस मामले में अमेरिका के ओहायो शहर में कोरोना वैक्सीन लगवाने पर लोग 10 लाख रूपए तक जीत सकते हैं जिसका ऐलान शहर के गर्वनर ने हाल ही में एक ट्वीट के सहारे किया है। माइक ड्वीन ने अपने ट्वीट में लिखा कि मई 26 से वे कोरोना वायरस रिलीफ फंड्स में से लॉटरी का ऐलान करने जा रहे हैं। इस लॉटरी के लिए वो सभी लोग योग्य होंगे जिन्होंने कम से कम एक बार कोरोना वैक्सीन लगवाई है। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि इस लॉटरी का ड्रॉ प्रत्येक सप्ताह बुधवार को निकाला जाएगा तथा ये लॉटरी अगले 5 सप्ताहों तक चलेगी। हर लॉटरी के विजेता को 10 लाख का ईनाम दिया जाएगा। इस प्रकार कोरोना रिलीफ फंड्स से 50 लाख दिए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि इससे कई लोग वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित होंगे।