गूगल मैप्स के जरिए मर चुके लोगों को ढूंढ रहे लोग, एक झलक देख रोक नहीं पा रहे अपने आंसू

गूगल मैप्स का इस्तेमाल वैसे तो किसी जगह की जानकारी या फिर वहां के रास्तों का पता लगाने के लिए किया जाता है लेकिन इन दिनों इसका इस्तेमाल दुनिया से जा चुके अपने परिजनों को ढूंढने के लिए हो रहा है। दरअसल गूगल मैप्स के स्ट्रीट व्यू फीचर में कई स्थानों की सालों पुरानी तस्वीर दिखाई दे रही है। इन तस्वीरों में कई यूजर्स को अपने परिवार के खो चुके सदस्य दिख रहे हैं। सालों बाद उन्हें देखकर यूजर्स भावुक हो रहे हैं।

मैक्सिको की लेस्ली बर्राजा नाम की एक यूजर ने CNN को बताया कि उन्हें बिलकुल अंदाजा नहीं था कि वह इतने साल बाद किसी भी तरह अपने दादा को देख पाएंगी। उन्होंने ट्विटर पर एक विडियो भी पोस्ट किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा कि मेरे दादा कई साल पहले गुजर गए थे। हम उन्हें गुडबाय तक नहीं कह पाए। कल गूगल मैप्स पर मैं उनका फार्म हाउस चेक कर रही थी और मैं जैसे ही आगे बढ़ी तो वहां मेरे दादाजी बैठे दिखाई दिए। लेस्ली बर्राजा का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो गया और कई यूजर्स ने गूगल स्ट्रीट व्यू पर अपने-अपने संबंधियों को ढूंढना शुरू कर दिया। कई यूजर्स को अपने दादी-नानी और दूसरे लोग मिल भी गए। लेस्ली बर्राजा के इस ट्विट पर लोग रिप्लाई भी कर रहे है।

इसी कड़ी में एक यूजर ने लिखा कि मुझे अपनी दादी की बहुत याद आ रही थी इसलिए मैने यूं ही उनके अड्रेस को गूगल मैप्स पर चेक किया। मैंने उन्हें देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाई। वह अपने फ्रंट यार्ड में बैठकर आराम कर रही थीं।

इतना ही नहीं, खुद गूगल ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गूगल ने एक ट्वीट में लिखा, 'हमारा टिशू बॉक्स पूरी तरह खाली हो गया है। इसे शेयर करने के लिए शुक्रिया।'