पाकिस्तान में 31 दिसंबर का जश्न मना रहे लोगों के उस समय होश उड़ गए जब उन्होंने वुल्फमास्क (भेड़िया) लगाए एक शख्स को बाजार में घूमते हुए देखा। उसके डरावने मुखौटे को देखकर लोग भ्रमित हो गए। स्थानीय न्यूज चैनल ARY न्यूज के मुताबिक पुलिस ने वुल्फ मास्क लगाए आरोपी व्यक्ति को इसके बाद लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
वुल्फमास्क (भेड़िया) लगाए इस शख्स का नाम असद खान है और यह पेशावर के मोती मोहल्ले का रहने वाला है। स्थानीय चैनल समा टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'वह कथित तौर पर अपनी मोटरसाइकिल चलाते समय मास्क लगाकर ऐसी आवाजें निकाल रहा था, जिससे लोग डर रहे थे।'वहीं गिरफ्तार होने के बाद आरोपी का कहना है कि उसका लोगों को डराने की कोई मंशा नहीं थी, और उसने सरकार के कोरोना वायरस स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर्स (एसओपी) के अनुरूप ही मुखौटा पहना था।