आजकल का जमाना ऑनलाइन शॉपिंग का हैं। इस समय में सभी अपना समय बचाने और कई ऑप्शन के लिए ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा लेते है। लेकिन क्या आपने कभी जेल में बंद कैदियों के बारे में सोचा है कि वे किस तरह अपनी जरूरत की चीजों की खरीददारी करते हैं। ऐसे में चीन में कैदियों को भी सुविधा मुहैया करवाने के लिहाज से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई हैं। इसके लिए तैयारी भी अनोखे तरीके से की गई हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में।
दक्षिणी चीन के गुआंगडोंग प्रांत में कैदियों को इस तरह की सुविधा दी गई है। यहां की जेलों में कैदियों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म शुरू किया गया है। इसके जरिये अब कैदी भी शॉपिंग कर पाएंगे। कैदियों के लिए महीने में एक बार तीन हजार रुपये के सामानों की खरीदारी करने की सुविधा दी गई है। शॉपिंग मशीन में वो पासवर्ड या अपने फिंगरप्रिंट के जरिये लॉग इन करके ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं।
इसी साल जनवरी से अप्रैल महीने तक गुआंगडोंग जेल प्रशासनिक ब्यूरो ने कोंगहुआ जेल में एक पायलट प्रोजेक्ट चलाया था। तब कैदियों ने करीब 13,000 ऑर्डर दिए थे, जिसमें करीब 4 लाख रुपये की खरीदारी की गई थी। इस प्रोजेक्ट के सफल होने पर ही जेलों में कैदियों के लिए यह सुविधा दी गई है।
जेल में ही एक वार्ड बिल्डिंग में प्रत्येक मंजिल ऑनलाइन शॉपिंग टर्मिनलों से सुसज्जित है, जहां कैदी दैनिक आवश्यकताओं, गैर-खाद्य पदार्थों, सिगरेट और उपहार सहित 68 श्रेणियों में लगभग 200 वस्तुओं का चयन कर खरीदारी कर सकते हैं।
इससे पहले कोई भी सामान खरीदने के लिए कैदी अपने हाथ से लिखकर शॉपिंग लिस्ट जेल अधिकारी को देते थे। उसके बाद सामान खरीदकर उस कैदी तक पहुंचाया जाता था, लेकिन इसमें कई दिन लग जाते थे।