इस मंदिर में आते हैं 100 साल से भी अधिक आयु के नागदेवता, किस्मत वालों को होते है दर्शन

भारत देश में ऐसे कई मंदिर स्थित हैं जो अपने चमत्कारों और विशेषताओं के लिए जाने जाते हैं। ऐसी ही एक नगरी है उज्जैन, जो अपने मंदिरों के लिए प्रसिद्ध हैं। यहाँ पर एक ऐसा मंदिर स्थित हैं जहां पर 100 साल से भी अधिक आयु के नागदेवता आते हैं और भक्तों को दर्शन देते हैं। इस मंदिर का नाम है मंदिर नागचंद्रेश्वर। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

इस मंदिर में नागपंचमी के दिन लाखो भक्तो कि भीड़ जमा हो जाती है इस मंदिर के पट सिर्फ 24 घंटो के लिए खुले होते है उसके बाद इन्हें बंद कर दिया जाता है। यह प्रतिमा नेपाल से लायी हुई है और उज्जैन के अलावा ऐसी प्रतिमा कहीं और देखने को नहीं मिलेगी, इस मंदिर कि ऐसी मान्यता है कि नागपंचमी के दिन नागदेवता खुद इस मंदिर में निवास करते है और किस्मत वालों को ही इस एक हज़ार वर्षीय नागदेवता के दर्शन होते है।

इस मंदिर में 100 साल से भी अधिक आयु के नागदेवता निवास करते है और यह साल में सिर्फ एक बार ही दर्शन देते है, इस मंदिर में 11वी शाताब्दी कि अदभुद प्रतिमा विराजमान है इसमें नागचंद्रेश्वर फन फैलाए हुए है, और नाग आसन पर शिव-पार्वती विराजमान है।