इंसान के शरीर में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। कुछ ऐसा ही हुआ है ओडिशा के एक बुजुर्ग शख्स के साथ। इन्हें एक रेयर बीमारी से गुजरना पड़ रहा है। बुजुर्ग के शरीर पर जन्म के कुछ सालों बाद छोटे-छोटे हाइव्स निकलने शुरू हुए, जो बाद में ट्यूमर बनते चले गए। आज हालात ये हैं कि उनके पूरे शरीर पर ट्यूमर्स है और उनकी वजह से बुजुर्ग को चलने-फिरने भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ट्रूली (Truly Channel) चैनल से बातचीत के दौरान बुजुर्ग बताते है कि उनके शरीर में ट्यूमर (Tumour) कब उभरने शुरू हुए इसके बारे में पूरी तरह याद नहीं है लेकिन करीब 14-15 साल पहले ये बढ़ने शुरू हो गए। देखते ही देखते उनके पूरे शरीर को ऐसे ही ट्यूमर्स ने ढक लिया। पहले उन्हें इन ट्यूमर्स से कोई परेशानी भी नहीं थी लेकिन अब इनकी वजह से चलने फिरने में भी परेशानी होती है। 30 किलो का ट्यूमर जांघ पर
बुजुर्ग के बांए पैर के जांघ में काफी बड़ा ट्यूमर है। वे खुद बताते हैं कि इसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी होती है। ट्यूमर का वजन करीब 30 किलो हो चुका है और उन्हें चलने में तकलीफ देता है। पैर लटकाकर रखने पर थोड़ा आराम रहता है लेकिन खड़े होना मुश्किल हो चुका है। इसके अलावा आंखों और कानों के पास के ट्यूमर की वजह से उन्हें देखने और सुनने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
शरीर पर लगातार बढ़ते ट्यूमर की वजह से वह अपनी ज़रूरतों के लिए पत्नी पर निर्भर हैं। पिछले 8-10 सालों से वे कुछ कर नहीं सकते और घर पर ही रहते हैं। उनकी पत्नी बताती हैं कि 35 साल पहले जब उनकी शादी हुई थी, तब ऐसा नहीं था। सामान्य लोगों की तरह वे काम करने जाते थे लेकिन अब बच्चे ही उनका पालन-पोषण कर रहे हैं। ट्रूली चैनल को अपना दुख बताते हुए उनकी पत्नी कहती हैं कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कहता है, सिर्फ इस बात का इंतजार है कि उनके पति को मदद मिले तो पैर के ट्यूमर का इलाज हो जाए। दर्द से जूझ रहे इस शख्स को सरकार से मदद का इंतजार है। वे चाहते हैं सिर्फ उनके पैर का इलाज हो जाए तो वे आराम से अपने घर और बाहर घूम सकें।