'बाहुबली' का वो सीन तो आपको याद ही होगा जिसमें प्रभास हाथी की सूंड पर पैर रखते हैं और हाथी के ऊपर बैठ जाते है। यह तो फिल्म की बात है लेकिन ऐसा ही कुछ रियल लाइफ में भी देखने को मिला। दरअसल, महज 13 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग चाचा हाथी की सूंड पर चढ़कर उसपर बैठ जाते है। इस वीडियो को खुद आईपीएस अफसर दीपांशू काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग यह सोच रहे है कि आखिर बुजुर्ग चाचा और हाथी के बीच इतना जबरदस्त रिश्ता कैसे है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हाथी पहले बुजुर्ग शख्स को अपनी सूंड पर चढ़ने के लिए सूंड को थोड़ा मोड़ता है। इसके बाद चाचा उसकी सूंड पर एक पैर रखते हैं। फिर हाथी बड़े ही आराम से अपना सिर ऊपर करता है और चाचा उसके ऊपर बैठ जाते हैं। वीडियो को देखकर ऐसा लगता है जैसे मानो उनके और हाथी के बीच में पक्की वाली दोस्ती हो।
यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है साथ ही इसपर कमेंट भी कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, 'बस लाइफ में भी इतना ही 'पुश' करने वाला चाहिए, फिर सिहांसन तय।'
एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह तो प्रभास का बुढ़ापा है। यहां तक कि लोगों ने यह भी कहा कि असली बाहुबली तो यहां है , बाहुबली तो ग्राफिक्स था।