कोरोना का दौर हर किसी के लिए बुरा बीता हैं और सभी कोरोना से पीछा छुड़ाना चाहते हैं। हांलाकि वैक्सीन ने थोड़ी राहत जरूरी दी हैं। इस दौरान डॉक्टर्स, नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ ने सराहनीय काम किया हैं। लेकिन इसके उलट एक नर्स ने हैरान करने वाला सराहनीय काम भी किया हैं जिसमे उसने कोरोना वैक्सीन की खाली शीशियों से आकर्षक झूमर बना डाला। मिली जानकारी के तहत नर्स का नाम लारा वेसिस है और ये अमेरिका के कोलारोडो की रहने वाली हैं।
एक मशहूर वेबसाइट की रिपोर्ट में इस झूमर और नर्स के बारे में बताया है। बताया गया है कि लारा ने कोरोना वैक्सीन की खाली पड़ी शीशियों को देखा तो सोचा कि इसका भी कुछ ना कुछ उपयोग किया जाए तो बेहतर रहेगा। ऐसे में उन्होंने इनका शानदार झूमर तैयार कर लिया और इसके लिए उन्होंने कुछ बिजली के तार का भी उपयोग किया है। बताया गया है कि लारा ने सबसे पहले एक फ्रेम खरीदा और उसी पर वैक्सीन की शीशियों को टांग कर उन पर लाइट लगा दी। वहीँ इसके बाद उन सबमें तार फिट करके लाइट से जोड़ा तो ये झूमर जगमगाने लगी।कुछ रिपोर्ट को माने तो लारा का कहना है कि वे वैक्सीन की शीशियों को लेकर लाइट का इस्तेमाल करते हुए कुछ करना चाहती थीं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह साल इतने लोगों के लिए मुश्किलों भरा रहा है जिनकी जिंदगी में काफी अंधकार हो गया है। मैं इस झूमर के जरिए उनकी जिंदगी में रोशनी भरना चाहती थी और यह झूमर उन्हीं को समर्पित करना चाहती हूं। झूमर के जरिए वो अपने साथियों का सम्मान भी करना चाहती हैं और उनका हौसला भी बढ़ाना चाहती हैं।