सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से इरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक जो खुद को कोरोना से पीड़ित बता रहा है, वह इस वायरस को दूसरों में फ़ैलाने की भी बात कर रहा है। 'उर्दू न्यूज' की खबर के मुताबिक 25 सेकंड की इस वीडियो क्लिप में दिखाई देने वाले युवक ने कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है और अब यह वायरस हर जगह फैलाएगा। सरकार को चुनौती देते हुए उसने कहा, 'दिखना बंद करो।' इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग दहशत में हैं।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर ने अपनी चिंता व्यक्त की और सरकार से इस युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस पर फॉक्सट्राट फोनिक्स हैंडल की ओर से लिखा गया, 'चाहे वह मरीज है या नही, सबके सामने कोड़े खाने का हकदार है।' कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि युवक पाकिस्तान के पेशावर का है।
हालाकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसी शख्स ने एक और वीडियो जारी किया। जिसमें वह अपने पहले के दावे के बरअक्स कुछ और ही कहता सुनाई दिया। वीडियो में युवक कह रहा है कि 'यह वीडियो जो हमने बनाया है, वह सब हमारे दोस्तों ने मिलकर बनाया है। मेरा वायरल होने का इरादा नहीं था। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक सामने की ओर कुछ लिखा हुआ पढ़ रहा है। इस चंद सेकंड के वीडियो में वह आगे कहता है, 'मैं पाकिस्तान और आप सभी से माफी चाहता हूं। मैं सरकार के साथ हूं और सरकार के नियमों के मुताबिक अपनी जिंदगी गुजार रहा हूं।' माफी मांगने वाले वीडियो के सामने आने के बावजूद सोशल मीडिया यूजर का गुस्सा कम नहीं हुआ। जैस्मीन नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, 'उसे गैरकानूनी व्यवहार करने और डर फैलाने के लिए जेल जाना चाहिए।' जावेद अजीज खान नाम के एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह मजाक का समय नहीं है। ऐसे काम न करें।'
हालाकि, वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में पाया कि उसमे कोरोना वायरस नहीं है।