अनोखा फ्लोर जहां नहीं होगा कार बैक करने का झंझट, यहां देखें इसका VIDEO

समय के साथ तकनिकी भी बढ़ती जा रही हैं जो उन खामियों को दूर करने में मदद करती हैं जहां इंसानों को परेशानी उठानी पड़ती हैं। ऐसे में आपको लगातार कई हैरान करने वाली चीजें देखने को मिलेगी। एक ऐसी ही हैरान करने वाला नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें कार बैक करने का झंझट ही खत्म हो जाएगा। इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि कार को बैक करने की जगह पूरा फ्लोर ही 360 डिग्री पर घूम जाता है। ये वीडियो कहां का है, इसके बारे फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। लेकिन इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ये नई तकनीक दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में खासी लोकप्रिय हो सकती है। 32 सेकंड का ये वीडियो आपकी आंखे खोल देगा।

एक महिला घर से बाहर निकलती है। यहां एक लंबी सी कार खड़ी है। सामने घर की बिल्डिंग है और दूसरी तरफ कैंपस का मेन गेट लगा है। ऐसे में मेन गेट को खोल कर गाड़ी को बैक गियर के जरिए बाहर निकालना होगा। लेकिन नई तकनीक ने इसे बेहद आसान बना दिया। घर से बाहर निकलते ही महिला कंट्रोल पैनल के पास पहुंचती है। इसके बाद स्विच दबाते ही जिस जगह पर कार खड़ी है उसका पूरा का पूरा फ्लोर 360 डिग्री पर घूम जाता है। यानी गाड़ी का अगला हिस्सा मेन गेट की तरफ घूम जाता है। इसके बाद वो गाड़ी में बैठती हैं और फिर कैंपस का मेन गेट अपने आप खुल जाता है और कार चंद सेकंड में रोड पर पहुंच जाती है।

आप सोच रहे होंगे कि भला इस तकनीक की क्या जरूरत है। तो बता दें कि शहरों में लोगों के घर काफी छोटे होते हैं। घर के बाहर का एरिया भी ज्यादा बड़ा नहीं होता। ऐसे में गाड़ी को पार्किंग के लिए ज्यादा जगह नहीं मिलती। लिहाजा गाड़ी को अपने घर के कैंपस से निकालना झंझट का काम होता है। ऐसे में इस नई तकनीक से लोगों को राहत मिल सकती है।