यहां कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने पर मिल रहे सात हजार रूपये, जानें इसकी सच्चाई

कोरोना कहर पर लगाम लगाने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने की जरूरत हैं। सभी देश कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से पूरी आबादी को वैक्सीनेट कर कोरोना पर नियंत्रण पाया जाए। हांलाकि कई लोग अभी भी कई भ्रांतियों के चलते कोरोना वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं। ऐसे में सरकारों द्वारा विभिन्न ऑफर देते हुए लोगों को वैक्सीन लगवाने की ओर आकर्षित किया जा रहा हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया मेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले शहर न्यूयॉर्क में जहां वैक्सीनेशन की रफ्तार बेहद धीमी हैं। ऐसे में मेयर ने बुधवार को लोगों के लिए एक खास ऑफर का एलान किया है। मेयर ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वालों को को 100 डॉलर (7 हजार 442 रुपये) दिए जाएंगे। ऑफर शुक्रवार से लागू हो रहा है।

मेयर बिल डी ब्लासियो ने एलान किया, 'मुझे लगता है कि कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण बहुत जरूरी है। लेकिन कई लोग कोविड वैक्सीन लगवाना ही नहीं चाहते हैं, जोकि संक्रमण को बढ़ावा देने वाला है। इसलिए हमने फैसला लिया है कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वालों के लिए 100 डॉलर दिए जाएंगे।'

न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डी ब्लासियो ने सोमवार को एलान किया कि शहर के सभी कर्मचारियों को 13 सितंबर तक टीका लगवाना होगा या फिर उन्हें हर हफ्ते कोरोना टेस्ट कराना होगा। टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव होनी चाहिए, तभी वे काम पर लौट सकते हैं।