इस टॉयलेट सीट पर 7 मिनट से ज्यादा नहीं बैठ पाएंगे आप, वजह कर देगी आपको हैरान

टॉयलेट ब्रेक किसी भी इंसान के लिए बहुत जरूरी होता हैं यह तो सभी जानते हैं। सभी अपने घर पर टॉयलेट में समय बिताते हैं लेकिन कुछ लोग बहुत ज्यादा समय लगाते हैं। यह आपके घर पर तो ठीक हैं लेकिन ऑफिस के दौरान इसमें समय लगना ऑफिस के लिए नुकसानदायक होता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी टॉयलेट सीट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे आप 7 मिनट से ज्यादा नहीं बैठ पाएंगे। इसका कारण बेहद ही हैरान करने वाला हैं।

इस टॉयलेट सीट को स्‍टैंडर्ड टॉयलेट नाम दिया गया है और इसे ब्रिटिश कंस्‍लटेंट इंजीनियर महाबीर गिल ने डिजाइन किया है। जी दरअसल, इस टॉयलेट की सीट सीधी-सपाट होने की बजाय नीचे की ओर 13 डिग्री पर झुकी हुई है और इसका इस्‍तेमाल करने के लिए आपको बैठते वक्‍त पैरों को जमीन पर सहारा देना होगा, वर्ना स्‍लोप के कारण आप फिसलेंगे। खबरों के अनुसार इसे डिजाइन करने वाली कंपनी ने कहा है कि, 'इसका इस्‍तेमाल करने पर पैरों पर लगातार दबाव बनता है और 7 मिनट से अध‍िक समय तक इस पर बैठना मुश्‍क‍िल हो जाएगा।''

इसी के साथ इसे डिजाइन करने वाले डिजाइनर ने यह भी कहा है कि, ''उन्‍होंने यह टॉयलेट सीट अपने निजी अनुभवों को ध्‍यान में रखकर तैयार किया है। यह सीट कंपनियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है, क्‍योंकि कर्मचारी टॉयलेट में ज्‍यादा समय नहीं बिता पाएंगे और इस तरह काम पर ध्‍यान देंगे।'' उनका ऐसा अनुमान है कि काम के दौरान कर्मचारियों के ब्रेक लेने के कारण सिर्फ ब्रिटेन में इंडस्‍ट्रीज को हर साल 4 बिलियन पाउंड का नुकसान होता है और इस तरह उनका स्‍टैंडर्ड टॉयलेट कंपनियों के लिए कितना फायदेमंद होगा।