अमेरिका के शहर न्यू ऑरलियन्स में रहने वाली एक महिला की किस्मत खाना खाते हुए चमक गई। महिला सीप (Oyster) खा रही थी। तभी उसे अहसास हुआ कि उसके मुंह में कुछ 'कंकड़' जैसा आ गया है। लेकिन जब महिला ने उन कंकड़ को बाहर निकाला तो देख होश उड़ गए। महिला के मुंह में 'कंकड़' नहीं बल्कि मोती थे। इससे ज्यादा चौकाने वाली बात यह भी रही कि सीप खाने के दौरान उसे एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 12 मोती मिले।
Nola.com की रिपोर्ट के अनुसार, 32 साल की किंडरगार्टन टीचर कीली हिल (Keely Hill) ने बताया कि एक मोती को तो उन्होंने गलती से चबा भी लिया था। लेकिन उसके बाद वह आराम से सीप खाने लगी ताकि जो भी मोती उनके मुंह में आए, वह उन्हें सावधानी से निकाल कर एक किनारे रख दें। यह एक्सपीरियंस कीली के लिए काफी अनोखा था। क्योंकि ये मोती किसी को इतनी आसानी से नहीं मिलते!
कीली ने आगे बताया कि वो पहले सी फूड (समु्द्र से मिलने वाले खाद्य पदार्थ) नहीं खाती थीं। लेकिन नौकरी के चलते वह पिछले 12 वर्षों से कैंसस शहर में हैं, और यहां आकर ही उन्होंने सी फूड खाना शुरू किया। हालांकि, Sea food खाने के दौरान इतने वर्षों में उनके साथ कभी ऐसा नहीं हुआ था।
कीली ने कहा कि उनकी योजना है कि वह इन मोतियों को बेचेंगी नहीं बल्कि एक प्यारा सा पर्ल सेट बनावाएंगी। साथ ही, जिस मोती का साइज थोड़ा बड़ा है उससे अंगूठी बनवाएंगी, जिसे देखकर वो हमेशा इस दिन को याद करेंगी।