आखिर ऐसा क्या हुआ इस घर में कि पुलिस भी देखकर मुस्कुराने लगी

पुलिस को हमारी सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा साथी माना जाता हैं और जब भी कोई परेशानी होती हैं तो हम पुलिस को ही याद करते हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि कई लोग सिर्फ पुलिस को परेशान करने में लगे रहते हैं। ऐसा ही एक दृश्य देखने को मिला फ्लोरिडा में जहां घर से किसी महिला के चिल्लाने की आवाज आ रही थी और जब पुलिस पहुंची तो हैरान करने वाली बात सामने आई जिसने पुलिस को भी मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया।

जी दरअसल वह चिल्लाने की आवाज किसी महिला की नहीं बल्कि उनके पालतू तोते की थी और यह तोता ‘येलो नेप्ड अमेजन पैरट’ कहलाता है। जी हाँ, उस वीडियो में नजर आ रहा था कि शख्स घर के बाहर अपनी कार को दुरुस्त करने में लगा है लेकिन तभी पुलिस उसके पास पहुंचती है और उससे महिला के चिल्लाने की आवाज के बारे में पूछती है। उसके बाद शख्स हंसने लगता है और वह पुलिस से कहता है कि ''आप ठहरिए मैं चिल्लाने वाले को लेकर आता हूं।'' वहीं इसके बाद वह घर में जाकर रेम्बो नाम के अपने तोते को लेकर आता है और कुछ ही देर में पुलिस समझ जाती है कि माजरा क्या था।

जी दरअसल इस मामले में शख्स ने पुलिस को बताया कि, ''यह 40 वर्षीय तोता उनके पास बचपन से हैं। दोनों के बीच गहरा रिश्ता है। हालांकि, उन्होंने कभी इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि रेम्बो की हरकतें दूसरे लोगों को कुछ गलत होने की चेतावनी भी दे सकती हैं। अमेजन का यह तोता इंसानों की तरह बात करने के लिए बेहद मशहूर है। बता दें, 50 वर्षों तक जीने वाला यह तोता लोगों की अटेंशन पाने के लिए खूब एक्टिंग करता है।'' इसी के साथ तोते के मालिक ने बताया कि, ''रेम्‍बो की स्मरण शक्ति कमाल की है। साथ ही, इसमें कुछ बुरी आदतें भी हैं। ऐसे में आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि आप उसके सामने क्या कुछ कह रहे हैं।''