ये है 'शापित कुर्सी', इसपर बैठने वाले की हो जाती है मौत

क्या आपने कभी ऐसी कुर्सी के बारे में सुना है जिसपर बैठने वाले की मौत हो जाती है। यकीनन आपने ऐसी किसी कुर्सी के बारे में न कभी सुना होगा और न ही ऐसी कुर्सी देखी होगी। लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसी रहस्यमयी कुर्सी इंग्लैंड में मौजूद है। इस कुर्सी को 'मौत की कुर्सी' या 'शापित कुर्सी' कहा जाता है। यह कुर्सी इंग्लैंड के सर्कस म्यूजियम में रखी हुई है। कहते हैं कि इसे जमीन से करीब छह फीट की ऊंचाई पर रखा गया है, ताकि गलती से भी इसपर कोई बैठ न जाए। बताया जाता है कि यह रहस्यमयी कुर्सी थॉमस बस्बी नाम के शख्स की है।

थॉमस को यह कुर्सी इतनी पसंद थी कि वो उसपर किसी और को बैठा नहीं देख सकते थे। यहां तक कि उनके घरवाले भी उस कुर्सी पर नहीं बैठते थे। कहते हैं कि साल 1702 में थॉमस की इस पसंदीदा कुर्सी पर उनके ससुर बैठ गए थे, जिससे नाराज होकर थॉमस ने उनकी हत्या कर दी थी। इसके बाद से इस कुर्सी पर बैठने की हिम्मत किसी की नहीं हुई। कहा जाता है कि मरते समय थॉमस ने ये श्राप दिया था कि उनकी इस कुर्सी पर जो भी बैठेगा, उसकी मौत हो जाएगी। बता दे, इस कुर्सी पर बैठ कर अब तक 60 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके है।