मुस्लिम युवक ने निकाह में पहनी 'सिख पगड़ी', वजह जानकर करेंगे सलाम

भारत में हर धर्म, समुदाय और जाति के लोग मिलजुलकर रहते हैं। इसकी मिसाल देखने को मिली पंजाब के गिद्दड़बाहा में। यहां एक मुस्लिम युवक ने अपने निकाह में सिख की पगड़ी पहनी। इस मुस्लिम युवक का नाम अब्दुल हकीम है। मुस्लिम दूल्हे ने ही नहीं बल्कि उसके तमाम और मुस्लिम दोस्तों ने भी निकाह में सांप्रदायिक सद्भाव के लिए सिख पगड़ी बांधी। दरअसल, कुछ दिनों पहले दिल्ली दंगों की आग में जल रही थी। इस दौरन सिख भाइयों ने कई मुस्लिम परिवारों को बचाया और उन्हें पनाह व खाना देकर इंसानियत की मिसाल पेश की थी। सिख भाइयों की इसी दरियादिली के लिए अब्दुल हकीम ने अपने निकाह में पगड़ी पहनी और सभी का दिल जीत लिया।

शादी के बाद विदाई के समय मां को रोता देख दुल्हन लगी हंसने, बोली - 'अरे मय्या...', वीडियो वायरल

यह निकाह 1 मार्च को हुआ। इसे रेशमा आलम नाम की एक ट्विटर यूजर ने 5 मार्च को शेयर किया है। अब्दुल हकीम के ससुर सलीम खान का कहना है कि मेरा दामाद सांप्रदायिक सौहार्द्र का संदेश दे रहा है। एक सच्चा मुस्लमान सिर्फ अपनी टोपी से नहीं, बल्कि अपनी ईमानदारी से भी पहचाना जाता है। उसी तरह से एक सच्चे सिख की पहचान सिर्फ उनकी पगड़ी नहीं, बल्कि उनकी गुरुसिखी भी है।

इस निकाह का तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, मुस्लिम युवक द्वारा पगड़ी पहनकर निकाह की रस्म अदा करने के बाद लोग सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं, वहीं लोग दूल्हे के इस कदम की सराहना भी कर रहे हैं।

मंदिर में एक युवक ने 2 लड़कियों के साथ करी अनोखी शादी, दोनों की मांग में भरा स‍िंदूर