Munch के पकोड़े, चॉकलेट के शौकीनों को वीडियो देख लगेगा झटका

सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब फूड ट्रेंड्स का वायरल होना अब आम बात हो गई है। हालांकि, ऐसे वीडियो कभी-कभी लोगों को परेशान भी कर देते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो न केवल चॉकलेट के शौकीनों को बल्कि पकौड़ों के चाहने वालों को भी चौंकाने वाला है।

वायरल वीडियो में क्या है?

आपने अब तक आलू, प्याज, पनीर और कई तरह के पकौड़े खाए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी चॉकलेट वेफर का पकौड़ा खाया है? सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन वायरल वीडियो में यही दिखाया जा रहा है।

वीडियो में एक शख्स बड़े ही उत्साह से चॉकलेट वेफर (मंच) के पैकेट खोलकर उन्हें एक थाली में रखता है। इसके बाद वह उन्हें बेसन के घोल में डुबोकर कड़ाही में तलना शुरू कर देता है। पकौड़े तैयार होने के बाद वह उन्हें प्लेट में सर्व करता है।

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो @RVCJ_FB नामक अकाउंट से एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, नई रेसिपी अनलॉक हो गई। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया है और इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं।

एक यूजर ने लिखा, और नहीं देख सकते इसे।
दूसरे ने कहा, बस करो भाई।
तीसरे ने गुस्से में लिखा, मैं अगले 6 घंटे में इस आदमी को जेल के अंदर देखना चाहता हूं।
चौथे ने तीखी टिप्पणी की, इन लोगों को नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी।
एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, बस यही देखना बाकी रह गया था।