कई बार आपके सामने ऐसे किस्से आते हैं जो सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि यह कैसे हो गया। आज हम आपको एक ऐसे ही किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जो मैगी से जुड़ा है। वही मैगी जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आती हैं। हर कोई मैगी का दीवाना हैं और इसका सेवन करना पसंद करता हैं। हम जो किस्सा बताने जा रहे हैं वो मुंबई का है जिसमें मैगी खाते-खाते एक महिला की मौत हो गई। हांलाकि इसमें मैगी की कोई गलती नहीं हैं बल्कि महिला की ही मामूली गलती थी जो भारी पड़ गई। इस मामले को मुंबई के मलाड इलाके का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मरने से पहले महिला ने पुलिस को बयान में बताया था कि उसने चूहे मारने के लिए टमाटर के ऊपर जहर लगाकर रखा था, लेकिन टीवी देखते हुए गलती से जहर वाला टमाटर ही काटकर मैगी में मिला दिया और खा लिया। जी हाँ और करीब एक हफ्ते तक इलाज के बावजूद महिला को बचाया नहीं जा सका। सामने आने वाली एक रिपोर्ट के मुताबिक 35 साल की महिला का नाम रेखा देवी निषाद था। वह मार्वे रोड पर पास्कल बाड़ी में पति और देवर के साथ रहती थी। पुलिस के मुताबिक, 20 जुलाई को महिला घर में अकेली थी। उसका पति और देवर काम पर गए थे। इसी दौरान उसने गलती से जहर लगा टमाटर मैगी में डालकर खा लिया। इसी के कुछ घंटे बाद जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो घर आए पति और देवर उसे लेकर शताब्दी अस्पताल पहुंचे। यहाँ एक हफ्ते तक इलाज के बाद बीते बुधवार को महिला की मौत हो गई। वहीं पुलिस का कहना है मरने से पहले महिला ने बयान में बताया था कि उसने घर में चूहे मारने के लिए एक टमाटर पर जहर लगाकर रखा था। टीवी देखते-देखते उसने गलती से वही टमाटर अपनी मैगी में काटकर डाल लिया और खा लिया।