इस दुकान पर चाय पीने के बाद कप भी खा जाते हैं लोग, जानें क्यों

चाय के दीवानों की कोई कमी नहीं हैं। कई लोग होते हैं जिन्हें उठने के साथ ही चाय की चुस्की लेना पसंद हैं और दिन में भी कई चाय पी जाते हैं। चाय के साथ कुछ खाने को मिल जाए तो और भी मजा आ जाता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसी दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं जहां लोग चाय पीने के बाद उसका कप बी ही खा जाते हैं। जी हाँ, सुनकर आपको यकीन तो नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है।

यह चायवाला आपको मिलेगा शहडोल जिला मुख्यालय की मॉडल रोड की सड़क के किनारे। यहाँ बनी इस चाय की दुकान का नाम है 'अल्हड़ कुल्हड़'। इस दुकान के मालिक शहर के ही रहने वाले दो दोस्त है, जिनके नाम रिंकू अरोरा और पीयूष कुशवाहा है। इन दोनों ने साथ में चाय की इस दुकान को शुरू किया है। यह दोनों साथ के ही पढ़े हैं और ये उनका एक तरह का स्टार्टअप है। आप सभी को बता दें कि यहां वो जिस कप में चाय देते हैं, उसमें चाय के पीने के बाद खा लिया जाता है। जी दरअसल इन दोनों ने अपना स्लोगन भी दिया है- 'चाय पियो, कप खा जाओ'। हालाँकि अब सवाल यह सामने आता है कि कोई भला कप कैसे खा सकता है? तो हम आपको बता दें, इस चाय की दुकान पर बिल्कुल खाया जा सकता है।

जी दरअसल, ये कप कांच, चीनी मिट्टी या प्लास्टिक का नहीं, बल्कि बिस्किट वेफर का बना होता है। यही वजह है कि आप इनकी दुकान पर चाय पीने के बाद उस चाय वाले कप को खा भी सकते हैं। वहीं इस कप चाय की क़ीमत महज़ 20 रुपये है। रिंकू अरोरा ने अपने इस कॉन्सेप्ट की खूबी बताते हुए एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि 'हम बिस्किट के कप में चाय परोस रहे हैं। ये पर्यावरण को बचाने के साथ-साथ शहर को कचरा मुक्त रखने में मदद करेगा।' अब इस समय इस दुकान के चर्चे हर जगह है।