मां ने स्तनपान की यादों को संजोने के लिए अपनाया अनूठा तरीका, मामला हैरान करने वाला

हर मां अपने बच्चे से बहुत प्यार करती हैं और उसके साथ बिताए हर पल को अपनी यादों में संजोए रखन चाहती हैं। इसके लिए वैसे तो सभी तस्वीरें लेना पसंद करते हैं ताकि यादें बनी रहे। लेकिन एक मां अपने स्तनपान की यादों को संजोने के लिए एक अनूठ अतारिका अपनाने जा रही हैं जिसने सभी को हैरान करके रखा हैं।

निकोलस नाम की महिला ने अपने बच्चे को स्तनपान करवाने वाले क्षण को यादगार बनाने फैसला किया। निकोलस अपने ब्रेस्ट मिल्क से अपने लिए रिंग बनवाकर उसे यादगार स्मृति के तौर पर रखना चाहती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ब्रेस्ट मिल्क से ज्वैलरी कब से बनने लगी, तो आपको बता दें कि दुनिया बहुत आगे निकल चुकी है। मां के दूध से तैयार हुई ज्वैलरी को 'मम्मी ज्वैलरी' का नाम दिया जाता है।

यह ज्वैलरी फिलहाल कैलिफोर्निया के हेंडमेड मार्केट एटसी में उपलब्ध है और इसके कई सारे डिजाइन भी बनाए जा चुके हैं। भारत में भी कई जगह इसका निर्माण किया जा रहा है। निकोलस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि उन्हें 3 रिंग के डिजाइन पसंद आए हैं और वह जल्द ही इसे बनवाने वाली हैं। हालांकि ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नहीं है। लोगों ने निकोलस की पोस्ट पर हैरान कर देने वाली प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।