महाराष्ट्र ने दिखाई दिया दुर्लभ प्रजाति का दो मुंह वाला जहरीला सांप, किया गया रेस्क्यू

बरसात के इस मौसम में अक्सर पानी के जानवर दिखाई देने लगते हैं जिनमें से एक हैं सांप। कुछ सांप सामान्य होते हैं तो कुछ जहरीले। ऐसे में महाराष्ट्र के कल्याण में गुरुवार को एक अनोखा और दुर्लभ प्रजाति का सांप देखने को मिला हैं जो कि दो मुंह वाला हैं। यह सांप इतना जहरीला बताया जाता हैं कि इसके कांटने से पलभर में जान चली जाती हैं। जुड़वा सिर वाले इस सांप की लंबाई 11 सेंटीमीटर है। यह सांप भारत में पाए जाने वाले विषैले सांपों की प्रजातियों में से एक है।

कल्याण निवासी डिंपल शाह ने जब इस जुड़वां सिर वाले सांप को देखा, तो वॉर रेस्क्यू फाउंडेशन को इस बात की सूचना दी। फाउंडेशन के दो बचाव दल तब दुर्लभ सांप को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे।

भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने सांप का यह वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है। नंदा ने क्लिप साझा करते हुए लिखा कि 'महाराष्ट्र में दो मुंह वाले रसेल वाइपर को रेस्क्यू किया गया। असमान्य दिखने की वजह से जंगल में जीवित रहने की उम्मीद कम है। रसेल वाइपर सबसे जहरीले सांपों की तुलना में कहीं अधिक खतरनाक होते हैं, क्योंकि यह आपको तब भी परेशान करता है जब आप शुरुआती काटने से बचे हो।'

दो सिर वाले सांप बहुत ही दुर्लभ होते हैं। इस सांप का रेस्क्यू कर परेल के हाफकीन इंस्टीट्यूट को सौंप दिया गया। इस साल मई में भी ओडिशा में दो सिर वाला एक वॉल्फ स्नेक पाया गया था।

बता दें कि दो मुंह वाले सांप की तस्करी के भी कई मामले सामने आए हैं। ऐसा कहा जाता है कि इसको खाने से शारीरिक क्षमता में इजाफा होता है और कई बीमारियों में लाभ मिलता है, लेकिन यह एक अंधविश्वास के सिवाय कुछ भी नहीं है। कुछ लोग तो इसे सौभाग्यशाली मानकर खरीदते हैं ताकि उनकी किस्मत खुल जाए।