आपके होश उड़ा देगी इस कंपनी के कचरे की थैली, इसके दाम में ले सकते हैं नई बाइक!

हर किसी के घर में कूड़ा-कचरा तो इकठ्ठा होता ही हैं और इसके लिए घरों में डस्टबिन के अन्दर कचरे की थैली रखी जाती हैं। जब भी आप कभी कचरे की थैली खरीदते हैं तो सोचते होंगे कि इसमें ज्यादा पैसे क्यों खर्च किए जाए क्योंकि इसे तो फेंकना ही हैं। आमतौर पर 50 या 100 रुपये में कचरे की थैली का पूरा पैकेट आ जाता हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसी कचरे की थैली के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत में आप एक नई बाइक लेकर आ सकते हैं। भले ही यह बात आपको अजीबोगरीब लगे, पर एक लग्जरी फैशन हाउस ने ऐसा ही एक कचरे वाला बैग लॉन्च किया है, जिसकी कीमत लाखों में है। वैसे यह ट्रैश बैग भले ही कुछ अलग और यूनिक हो, लेकिन लोगों को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा। तस्वीरें शेयर कर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

इसे ‘दुनिया का सबसे महंगा कचरा बैग’ कहा जा रहा है, जिसकी कीमत 1,790 डॉलर यानी करीब 1 लाख 42 हजार रुपये है। यह जानकर आपके होश तो उड़ ही गए होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नामी-गिरामी फैशन हाउस Balenciaga ने इस ‘कचरा बैग’ को लॉन्च किया है, जिसकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। Balenciaga के फॉल 2022 रेडी-टू-वियर कलेक्शन में यह बैग देखने को मिला था, जहां मॉडल्स ने इस कचरे वाले बैग को हाथ में लेकर रैंप पर वॉक किया था। अब तो ये बैग्स दुकानों में भी उपलब्ध हो गए हैं।

इस चमकदार ‘ट्रैश बैग’ को नीला, पीला, काला और सफेद, चार रंगों में बाजार में उतारा गया है। इस बैग का मुंह बांधने के लिए एक फीता भी लगाया गया है। कीमत के अलावा इस बैग की एक और सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि यह बैग बछड़े के चमड़े से बना हुआ है।