इस कंपनी ने कर्मचारियों की सेहत के लिए उठाया अनोखा कदम, दी 11 दिन की छुट्टी

आजकल के समय में काम का भार जीवन में तनाव का कारण बनता हैं। खासतौर से नौकरी पेशा लोगों पर काम का प्रेशर अधिक रहता हैं और उन्हें छुट्टियां तक नहीं मिल पाती हैं। इस बीच कर्मचारियों की मानसिक सेहत को लेकर एक कंपनी ने बेहद सराहनीय कदम उठाया हैं और अपने कर्मचारियों को 11 दिन की छुट्टी देने की घोषणा की हैं। कंपनी का मानना है कि अगर कर्मचारी खुश रहेंगे, तो उनका मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। इसके साथ ही वे और भी मन लगाकर और मेहनत से काम करेंगे। यह कदम Meesho कंपनी ने उठाया हैं।

मीशो ने कर्मचारियों की मेंटल हेल्थ को ध्यान में रखते हुए लगातार दूसरे साल इस तरह की छुट्टियों का ऐलान किया है। कंपनी ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक, इस पहल का मकसद कर्मचारियों को न केवल काम से पूरी तरह ब्रेक देना है, बल्कि फेस्टिव सीजन के बिजी शेड्यूल के बाद उनके मानसिक स्वास्थ्य का भी खास खयाल रखना है।

मीशो के फाउंडर और सीटीओ संजीव बर्नवाल ने बुधवार को एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा है, अच्छे मेंटल हेल्थ के साथ ही वर्क लाइफ को बैलेंस किया जा सकता है। लिहाजा, हमने लगातार दूसरे साल अपने कर्मचारियों को 11 दिन का ब्रेक देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही संजीव ने बताया कि ये छुट्टियां फेस्टिव सीजन की व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए 22 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दी जाएंगी।

कंपनी के सीईओ विदित आत्रे ने भी इस ब्रेक को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, काम जरूरी है, लेकिन मेंटल हेल्थ का भी ध्यान रखना जरूरी है। अंतरिक्ष यात्रियों को भी ब्रेक की जरूरत होती है, तो मीशो में ‘मूनशॉट मिशन’ पर काम कर रहे लोगों को भी ब्रेक की जरूरत है।