सुपर कार, कीमत 12 करोड़ रु, हवा करेगी विंड शील्ड का काम

ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी मैक्लॉरेन ने एक सुपरकार बनाई है। इस कार का नाम एल्वा रोडस्टर है। गाड़ी की कीमत 17 लाख डॉलर (करीब 12 करोड़ रुपए) है। इस कार की खासियत है कि इसमें न तो कोई छत है और न ही विंड शील्ड मौजूद है। मैक्लॉरेन की इस कार में छत का विकल्प है ही नहीं। इतनी कीमत चुकाने के बावजूद साउंड सिस्टम अलग से खरीदना होगा।

विंड शील्ड कैसे बनती है?

अब सवाल यह उठता है कि अगर विंड शील्ड नहीं है तो ड्राइवर को हवा के थपेड़े खाने पड़ेंगे। इससे ड्राइविंग प्रभावित हो सकती है। लेकिन कंपनी ने एक्टिव एयरमैनेजमेंट सिस्टम के जरिए इस मुश्किल को सुलझाया है। कार जैसे ही 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पार करेगी यह सिस्टम एक्टिवेट हो जाएगा। इससे ड्राइवर के सामने हवा की एक न दिखने वाली दीवार तैयार हो जाएगी, जो बाहर से आने वाली तेज हवा को उस तक नहीं पहुंचने देगी। एक छोटा सा कार्बन फाइबर विंड रिफ्लेक्टर भी गाड़ी के फ्रंट में अपने आप थोड़ा ऊपर उठ जाएगा और तेज हवा को गाड़ी में मौजूद लोगों तक नहीं पहुंचने देगा।

वही अगर कोई ग्राहक अलग से वास्तविक विंड शील्ड लगाना चाहे तो कंपनी यह विकल्प मुहैया करा रही है। इसके लिए अलग से रकम देनी होगी। इस कार में 804 हॉर्स पावर का टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन लगा हुआ है।

कंपनी ने कहा है कि एल्वा रोडस्टर मॉडल की सिर्फ 399 कार का प्रोडक्शन किया जाएगा। 2020 के आखिर में ऐसी पहली कार की डिलीवरी की जाएगी। इस कार को कंपनी की 1960 के दशक में आई एल्वा रेसकार के मॉडल पर तैयार किया गया है। 1966 में रोड एंड ट्रैक मैग्जीन ने उसे उस समय की सबसे तेज कार करार दिया था।