JCB ने गिराया पेड़ और चली गई सैकड़ों पक्षियों की जान, वीडियो देख आने लगेंगे आंखों से आंसू

हर दिन सोशल मीडिया पर अनगिनत वीडियो वायरल होते हैं जिनमें से कुछ खुशी देते हैं तो कुछ गुस्सा दिलाते हैं। इस बीच आज हम आपके लिए एक हैरान करने वाला वायरल वीडियो लेकर आए हैं जो मन को आहत करने वाला हैं। इस वीडियो में कुछ लोगों की लापरवाही का खामियाजा मासूम जानवरों को उठाना पड़ा। वीडियो का नजारा देख आपकी आंखों से भी आंसू आने लगेंगे। ये चौंकाने वाली घटना गुरुवार की है जहां ठेकेदार की घोर लापरवाही के चलते सैकड़ों पक्षियों की जान चली गई। ये वीडियो केरल के मलप्पुरम जिले की सिटी तिरुरंगाडी से सामने आया है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़े से इमली के पेड़ को बिना सोचे-समझे काटे जाने से कैसे सैकड़ों पक्षियों की जान चली गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही पेड़ गिरने लगता है वैसे ही सारे पक्षी भी पेड़ से टप-टप कर गिरने लगते हैं। कुछ पक्षी तो अपनी जान बचाकर उड़ जाते हैं, लेकिन सैकड़ों पक्षी पेड़ के साथ ही जमीन पर पटकनी खाकर मर जाते हैं। ऐसे में कुछ पक्षी पेड़ की डालियों के नीचे दबकर मर जाते हैं। ऐसे में सड़क पर मरे हुए पक्षियों का एक ढेर सा लग जाता है। दरअसल, इस मामले को लेकर बवाल मच गया है। पक्षियों की मौत के मामले पर ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मामले को लेकर वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत ठेकेदारों के खिलाफ वन विभाग कार्रवाई की है। बता दें पूरी घटना मलप्पुरम की है, जहां पर नेशनल हाईवे-66 के डेवलपमेंट के लिए पेड़ काटा जा रहा था, लेकिन इस दौरान सैकड़ों पक्षियों की मौत हो गई। ऐसे में वन विभाग का कहना है कि 'पक्षियों की मौत की घटना के बाद ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्णय लिया गया है।' वन विभाग की मानें तो ठेकेदार ने इस सख्त निर्देश का भी उल्लंघन किया है कि 'अंडे सेने के बाद ही पेड़ों को कटाई होनी चाहिए, जिससे चूजे भी उड़ सकें।' तिरुरंगाडी के वीके पाडी क्षेत्र में लगे इस विशाल इमली के पेड़ को काटने के लिए जेसीबी मशीन लाई गई थी। हैरान करने वाली बात ये भी है कि संबंधित अधिकारियों की परमिशन के बगैर यह पेड़ काटा गया। ऐसे में जेसीबी के ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया है।